ETV Bharat / state

कवर्धा में कार से लाखों का कैश बरामद, हिरासत में राजस्थान के दो शख्स - CASH SEIZED IN KAWARDHA

कवर्धा में एक कार की चेकिंग में पुलिस ने 30 लाख से अधिक कैश बरामद किया है. दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है

CASH SEIZED IN KAWARDHA FROM CAR
कवर्धा पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:07 PM IST

कवर्धा: कवर्धा पुलिस रोड रूट पर होने वाले संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर लगातार हरकत में है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा टाइट कर दी गई है. इसी क्रम में कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है. कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. एक वाहन से कुल 30,17,500 रुपये नगद जब्त किया है.

वाहन चेकिंग के दौरान रकम बरामद: चिल्फी थाना पुलिस ने बीते एक महीने में यह दूसरी कार्रवाई की है जिसमें उसने इतनी बड़ी रकम जब्त की है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा की चिल्फी पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार जो राजस्थान पासिंग की कार थी उससे 30,17,500 रकम मिली है. पुलिस ने कार में सवार लोगों से इस रकम की जानकारी मांगी. पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

कवर्धा में लाखों का कैश जब्त (ETV BHARAT)

चिल्फी थाना में चेकिंग के दौरान मारुति ईको कार से दो लोगों के पास से 30 लाख 17500 रुपए बरामद हुआ है. संदिग्धों से पूछताछ करने पर रकम रायपुर से राजस्थान कोटा ले कर जाना बताया गया. लेकिन कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर रकम जब्त कर इनकमटैक्स विभाग को सौंप दिया गया है: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी

Alertness Of Kawardha Police
तीस लाख से ज्यादा रकम जब्त (ETV BHARAT)
Chilfi Police Action
लाखों का कैश बरामद (ETV BHARAT)

कोटा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी: कवर्धा पुलिस ने बताया कि जिन दो आरोपियों कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है और ये राजस्थान के रहने वाले हैं. इन दोनों व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक के तौर पर हुई है. दोनों इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को केस सौंप दिया है.

छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी

मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव से सीएम साय ने की बात, मदद का दिया भरोसा

छत्तीसगढ़िया संस्कृति के बहाने भूपेश बघेल ने प्रदेश को लूटने का काम किया: तोखन साहू

कवर्धा: कवर्धा पुलिस रोड रूट पर होने वाले संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर लगातार हरकत में है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा टाइट कर दी गई है. इसी क्रम में कवर्धा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है. कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. एक वाहन से कुल 30,17,500 रुपये नगद जब्त किया है.

वाहन चेकिंग के दौरान रकम बरामद: चिल्फी थाना पुलिस ने बीते एक महीने में यह दूसरी कार्रवाई की है जिसमें उसने इतनी बड़ी रकम जब्त की है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा की चिल्फी पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार जो राजस्थान पासिंग की कार थी उससे 30,17,500 रकम मिली है. पुलिस ने कार में सवार लोगों से इस रकम की जानकारी मांगी. पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

कवर्धा में लाखों का कैश जब्त (ETV BHARAT)

चिल्फी थाना में चेकिंग के दौरान मारुति ईको कार से दो लोगों के पास से 30 लाख 17500 रुपए बरामद हुआ है. संदिग्धों से पूछताछ करने पर रकम रायपुर से राजस्थान कोटा ले कर जाना बताया गया. लेकिन कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके चलते दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर रकम जब्त कर इनकमटैक्स विभाग को सौंप दिया गया है: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी

Alertness Of Kawardha Police
तीस लाख से ज्यादा रकम जब्त (ETV BHARAT)
Chilfi Police Action
लाखों का कैश बरामद (ETV BHARAT)

कोटा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी: कवर्धा पुलिस ने बताया कि जिन दो आरोपियों कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है और ये राजस्थान के रहने वाले हैं. इन दोनों व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक के तौर पर हुई है. दोनों इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को केस सौंप दिया है.

छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी

मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव से सीएम साय ने की बात, मदद का दिया भरोसा

छत्तीसगढ़िया संस्कृति के बहाने भूपेश बघेल ने प्रदेश को लूटने का काम किया: तोखन साहू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.