ETV Bharat / state

शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति 12 साल बाद गिरफ्तार - HUSBAND ARRESTED AFTER 12 YEARS

बीवी की हत्या के बाद वेश बदलकर 12 साल तक पुलिस को छकाने वाला बदमाश पकड़ा गया है.

Husband arrested after 12 years
12 साल बाद गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:05 PM IST

दुर्ग: नेवई थाना इलाके में 12 साल पहले महिला की हत्या कर उसका पति फरार हो गया था. पुलिस ने 12 सालों के बाद आरोपी पति को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी वेश बदलकर अलग अलग जिलों में नौकरी कर रहा था. पुलिस को गुमराह करने के लिए वो कहीं भी ज्यादा दिन तक टिककर नहीं रहता था. पुराने केस की पड़ताल के दौरान मुखबिर ने आरोपी के राजनांदगांव में होने की सूचना दी. मुखबिर की खबर की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

12 साल बाद पकड़ा गया पति: पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी दोनों शराब पीने के आदि थे. वारदात वाले दिन भी दोनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला को बाद में गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अस्पताल में महिला का बयान लिया और पति के खिलाफ केस दर्ज किया. वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा था.

12 साल बाद गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोपी वेश बदलकर अलग अलग जगहों पर मजदूरी कर छिपा रहा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे राजनांदगांव से गिरफ्तार किया. :सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

वेश बदलकर छिपता रहा आरोपी: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए कभी अपनी बेटी के घर छिपता रहा तो कभी दूसरे जिले में वेश बदलकर मजदूरी करता रहा. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर था. बार बार ठिकाना बदलने के चलते भी वो पुलिस की पकड़ से बाहर रहा.

रायपुर में एमडीएमए ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मवेशी तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो कंटेनर से मवेशी बरामद

दुर्ग: नेवई थाना इलाके में 12 साल पहले महिला की हत्या कर उसका पति फरार हो गया था. पुलिस ने 12 सालों के बाद आरोपी पति को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी वेश बदलकर अलग अलग जिलों में नौकरी कर रहा था. पुलिस को गुमराह करने के लिए वो कहीं भी ज्यादा दिन तक टिककर नहीं रहता था. पुराने केस की पड़ताल के दौरान मुखबिर ने आरोपी के राजनांदगांव में होने की सूचना दी. मुखबिर की खबर की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

12 साल बाद पकड़ा गया पति: पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी दोनों शराब पीने के आदि थे. वारदात वाले दिन भी दोनों ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला को बाद में गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अस्पताल में महिला का बयान लिया और पति के खिलाफ केस दर्ज किया. वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा था.

12 साल बाद गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोपी वेश बदलकर अलग अलग जगहों पर मजदूरी कर छिपा रहा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे राजनांदगांव से गिरफ्तार किया. :सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

वेश बदलकर छिपता रहा आरोपी: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए कभी अपनी बेटी के घर छिपता रहा तो कभी दूसरे जिले में वेश बदलकर मजदूरी करता रहा. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर था. बार बार ठिकाना बदलने के चलते भी वो पुलिस की पकड़ से बाहर रहा.

रायपुर में एमडीएमए ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मवेशी तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो कंटेनर से मवेशी बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.