ETV Bharat / state

कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर, रायपुर में अफसरों ने दिए टिप्स - officers gave tips in Raipur

रायपुर में वायुसेना के अफसरों ने छात्रों को अग्निवीर योजना से जुड़ने के फायदे गिनाए. अफसरों ने कहा कि अग्निवीर एक युवा को ऐसा प्लेटफार्म देता है जो आने वाले भविष्य में आपको न सिर्फ आत्मनिर्भर करेगा बल्कि आपको बढ़ने में मदद भी करेगा.

officers gave tips in Raipur
कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 11:20 PM IST

कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर

रायपुर: सेना में अग्निवीर कैसे बने और अग्निवीर बनने के क्या क्या फायदे हैं इसको बताने के लिए वायुसेना के अफसर आज रायपुर पहुंचे. रायपुर के शहीद स्मारक में जुटे बच्चों को वायुसेना के अफसरों ने बताया कि अग्निवीर योजना को लेकर कई कुछ लोगों में गलतफहमी भी है. अग्निवीर योजना में छात्रों को ऐसी सुविधाएं मिलती है जिससे जानकर वो भी हैरान रह जाएंगे.

अग्निवीर देगा युवाओं को मुकाम: भोपाल से आए वायुसेना के ऑफिसर रामनिवास ने बताया कि अग्निवीर बनना चाहते हैं तो उसके लिए फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने की जो प्रक्रिया है वो बेहद सरल है. आधार और पहचान से जुड़े कुछ डिटेल आपको देने होंगे. कक्षा दसवीं और 12वीं में आपका क्या सब्जेक्ट था और कितने नंबर आपको मिले हैं उसे भरना पड़ेगा. कागजी कार्रवाई के बाद आपकी पहचान को मुकम्मल करने के लिए थंब इंप्रेशन भी देना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आवेदन सेना की भर्ती विंग के पास पहुंच जाएगा. अग्निवीर में भर्ती के लिए 17 जनवरी से आवेदन शुरु हो चुका है और जो आने वाले 6 फरवरी तक चलेगा.

तकनीकी शिक्षा और रोजगार का मिलता है मौका: तकनीक शिक्षा और रोजगार विभाग की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ल ने बताया कि हमारी कोशिश है ज्यादा ज्यादा स्टूडेंट अग्निवीर योजना के बारे में जान सकें. हमारी ये भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो सके. पंजीयन की सुविधा हो जाने के बाद हम प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं. जिन छात्रों के कुछ सवाल पूछना था वो भी यहां आए हैं उनको डाउट को भी सेना के आए जवान क्लियर कर रहे हैं.


लक्ष्य बनाकर करेंगे काम: भारतीय वायु सेना भोपाल के विंग कमांडर पारस अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि अग्निवीर योजना एक मौका है. इन मौकों को समय रहते अगर आप लक्ष्य के तौर पर लेते हैं तो न सिर्फ आप तकनीकी कौशल में एक्स्पर्ट होते हैं बल्कि लाइफ में एक डिसिप्लिन भी आती है. आपका स्किल लेवन इतना हाई होता है कि आप उसके दम पर कई लक्ष्यों को साध सकते हैं. बेहतर सैलरी और बेहतर मौके भविष्य में आपके सामने खड़े होते हैं.

छात्रों ने की डिमांड: कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बच्चों ने कहा कि अगर अग्निवीर योजना में उम्र की सीमा को थोड़ा बढ़ा दिया जाए तो बहुत फायदा होगा. सेना के अफसरों से छात्रों ने मांग की है कि एनसीसी के छात्रों को भी सेना में जाने का मौका मिलना चाहिए. कार्यक्रम में आए ज्यादातर छात्रों ने कहा कि अग्निवीर योजना काफी बढ़िया है. नौकरी जरूर सिर्फ चार सालों की है लेकिन जो स्किल डेवलप होगा काम के दौरान वो आगे के भविष्य को संवारने में काम आएगा.

जांजगीर चांपा में अग्निवीर थल सेना भर्ती परीक्षा, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मार सकते हैं बाजी !
Agniveer Passing Out Parade: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए 184 जवान तैयार
Durg News : छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर हिषा बघेल का भव्य स्वागत

कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर

रायपुर: सेना में अग्निवीर कैसे बने और अग्निवीर बनने के क्या क्या फायदे हैं इसको बताने के लिए वायुसेना के अफसर आज रायपुर पहुंचे. रायपुर के शहीद स्मारक में जुटे बच्चों को वायुसेना के अफसरों ने बताया कि अग्निवीर योजना को लेकर कई कुछ लोगों में गलतफहमी भी है. अग्निवीर योजना में छात्रों को ऐसी सुविधाएं मिलती है जिससे जानकर वो भी हैरान रह जाएंगे.

अग्निवीर देगा युवाओं को मुकाम: भोपाल से आए वायुसेना के ऑफिसर रामनिवास ने बताया कि अग्निवीर बनना चाहते हैं तो उसके लिए फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने की जो प्रक्रिया है वो बेहद सरल है. आधार और पहचान से जुड़े कुछ डिटेल आपको देने होंगे. कक्षा दसवीं और 12वीं में आपका क्या सब्जेक्ट था और कितने नंबर आपको मिले हैं उसे भरना पड़ेगा. कागजी कार्रवाई के बाद आपकी पहचान को मुकम्मल करने के लिए थंब इंप्रेशन भी देना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आवेदन सेना की भर्ती विंग के पास पहुंच जाएगा. अग्निवीर में भर्ती के लिए 17 जनवरी से आवेदन शुरु हो चुका है और जो आने वाले 6 फरवरी तक चलेगा.

तकनीकी शिक्षा और रोजगार का मिलता है मौका: तकनीक शिक्षा और रोजगार विभाग की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ल ने बताया कि हमारी कोशिश है ज्यादा ज्यादा स्टूडेंट अग्निवीर योजना के बारे में जान सकें. हमारी ये भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो सके. पंजीयन की सुविधा हो जाने के बाद हम प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं. जिन छात्रों के कुछ सवाल पूछना था वो भी यहां आए हैं उनको डाउट को भी सेना के आए जवान क्लियर कर रहे हैं.


लक्ष्य बनाकर करेंगे काम: भारतीय वायु सेना भोपाल के विंग कमांडर पारस अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि अग्निवीर योजना एक मौका है. इन मौकों को समय रहते अगर आप लक्ष्य के तौर पर लेते हैं तो न सिर्फ आप तकनीकी कौशल में एक्स्पर्ट होते हैं बल्कि लाइफ में एक डिसिप्लिन भी आती है. आपका स्किल लेवन इतना हाई होता है कि आप उसके दम पर कई लक्ष्यों को साध सकते हैं. बेहतर सैलरी और बेहतर मौके भविष्य में आपके सामने खड़े होते हैं.

छात्रों ने की डिमांड: कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बच्चों ने कहा कि अगर अग्निवीर योजना में उम्र की सीमा को थोड़ा बढ़ा दिया जाए तो बहुत फायदा होगा. सेना के अफसरों से छात्रों ने मांग की है कि एनसीसी के छात्रों को भी सेना में जाने का मौका मिलना चाहिए. कार्यक्रम में आए ज्यादातर छात्रों ने कहा कि अग्निवीर योजना काफी बढ़िया है. नौकरी जरूर सिर्फ चार सालों की है लेकिन जो स्किल डेवलप होगा काम के दौरान वो आगे के भविष्य को संवारने में काम आएगा.

जांजगीर चांपा में अग्निवीर थल सेना भर्ती परीक्षा, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मार सकते हैं बाजी !
Agniveer Passing Out Parade: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पहला अग्निवीर पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए 184 जवान तैयार
Durg News : छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर हिषा बघेल का भव्य स्वागत
Last Updated : Jan 19, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.