गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बीच जिला पुलिस और आबकारी विभाग ने सर्चिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक देसी कट्टा, चाकू और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों आरोपियों का छत्तीसगढ़ में हथियार का लिंक पता कर रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान दो लोग गिरफ्तार: दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने वाहनों की जांच और बाहरी व्यक्तियों की पड़ताल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हुए है. इस चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को बिलासपुर से जोड़ने वाले आरएमकेके रोड पर पीपरखूंटी गांव के चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की जांच के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से संदिग्ध रूप से छत्तीसगढ़ में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान दोनों ने आबकारी पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी दौड़ाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
यूपी के रहने वाले हैं दोनों आरोपी: पुलिस ने जांच की तो दोनों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू, दो वॉकी-टॉकी सेट और दो मोबाइल मिला. पुलिस ने संदिग्ध पाए जाने पर सभी सामान को जब्त कर लिया. साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. बताया जा रहा है कि इनके पास चोरी का बाइक था. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एक का नाम संतोष मिश्रा और दूसरे का नाम राजेश अग्रवाल है.
पूछताछ के दौरान दोनों ने हथियारों को किसी को बेचने की बात कही है. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर जांच कर रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मतगणना के दौरान कोई अपराधिक घटनाएं न घटे, इसे लेकर लगातार पुलिस संदिग्धों की जांच के बाद कार्रवाई कर रही है.