गौरेला पेंड्रा मरवाही : राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में दिल्ली गई 51 छात्राओं ने बिना रिजर्वेशन के 22 दिसंबर को दिल्ली तक का सफर किया था. ये खिलाड़ी छात्राएं छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन के जनरल डिब्बे में टायलेट के पास बैठकर दिल्ली गईं थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.जिसके बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग की नींद टूटी है.अब विभाग ने शालेय खेल में हिस्सा लेने के लिए दूसरे राज्य या शहर जाने के लिए 20 दिन पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की बात कही है.ताकि खिलाड़ी कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सके. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने निर्देश जारी करने के साथ ही फंड भी जारी कर दिया है.वहीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से भी इस मामले में पहल की जा रही है.
20 दिन पहले ही टिकट होंगे बुक :आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गईं खिलाड़ियों को कंफर्म टिकट ना होने के कारण कड़ाके की ठंड में टायलेट के पास बैठकर सफर करना पड़ा था. मामले को डीपीआई सुनील कुमार जैन ने गंभीरता से लिया और आदेश जारी कर सभी डीईओ एवं खेल अधिकारियों को निर्देशित किया. जिसमें राज्य से बाहर जाने वाली टीम के खिलाड़ियों के टिकट आयोजन से 20 दिन पहले रिजर्वेशन कराने को कहा गया है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय मद का इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देश दिया है.
खिलाड़ियों को कंफर्म बर्थ के लिए रेलवे से बनाया गया समन्वय : लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर संचालक सुनील जैन ने आदेश जारी किया है कि खिलाड़ियों के जाने से पहले जोन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.इस वजह से खिलाड़ियों को बर्थ नहीं मिल पाया.इस पर एसजीएफआई अध्यक्ष ने रेलवे से समन्वय बनाने की बात कही है. ताकि खिलाड़ियों को बर्थ मिल सके. इसके अलावा आगामी 67 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए संचालनालय से राशि भी जारी कर दी गई है.