गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. गौरेला ब्लॉक के ललाती संकुल के कई स्कूलों में फेयरवेल पार्टी के लिए स्कूल की छुट्टी करने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है.
फेयरवेल पार्टी के लिए स्कूलों में कर दी छुट्टी: 9 जनवरी की घटना है. ललाती संकुल के अंतर्गत कई स्कूल आते हैं. हर रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह स्कूल लगा था लेकिन दो पीरियड्स के बाद सभी स्कूलों के बच्चे सड़क पर नजर आए. छात्रों से जब स्कूल टाइम पर स्कूल से बाहर निकलने का कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनकी छुट्टी कर दी गई है. टीचर्स ने स्कूल बंद कर दिया. मामले में जब संबंधित टीचर्स से बात की गई तो उन्होंने बताया "संकुल प्रभारियों का ट्रांसफर किसी दूसरे स्कूल में हो गया है जिसके चलते उन्हें फेयरवेल पार्टी दी गई है. जिसमें प्रायमरी, मिडिल और हाईस्कूल के शिक्षक शामिल होने के लिए जा रहे हैं."
18 लापरवाह टीचर्स पर बिठाई जांच सैलरी भी काटी: ETV भारत पर इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया जिसके बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू की. जांच रिपोर्ट में 18 ऐसे शिक्षक चिन्हाकित किये गए जो ड्यूटी के दौरान स्कूलों की छुट्टी कर पार्टी मनाने गए हुए थे. शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए उन पर कड़ा एक्शन लिया.
18 टीचर्स स्कूल बंद कर पार्टी मनाने गए थे. इनका ये कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है. इनकी एक दिन की सैलरी काटी गई है. -जे के शास्त्री, जिला शिक्षा अधिकारी, जीपीएम
एक तरफ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शासन स्कूल शिक्षा विभाग के लिए कई योजनाएं चला रहा है तो दूसरी तरफ जिनके ऊपर ये जिम्मेदारी है वो ही इसे गंभीरता से ना लेते हुए लापरवाही बरत रहे हैं. गौरेला में ऐसे टीचर्स पर लिया हुआ एक्शन दूसरे शिक्षकों के लिए भी एक सबक है.