गरियाबंद: छुरा विकासखंड के पोंड गांव में स्वच्छता की दो तस्वीरें सामने आई हैं. पहली तस्वीर में सफाई के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली जा रही है. वहीं दूसरी तस्वीर को देख कर ये लग रहा है कि जिम्मेदार खुद ही सफाई को लेकर जागरूक नहीं है.
पोंड गांव में इन दिनों पंचायत पदाधिकारी स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से संचालित करने का दावा कर रहे हैं. एक ओर पदाधिकारी गलियों मे घूम-घूमकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गांव की नलजल योजना के तहत सप्लाई किए जा रहे पानी में से कीड़े निकल रहे हैं.
सीईओ ने जारी किया निर्देश
ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार पदाधिकारी पेयजल व्यवस्था को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ग्रामीण सप्ताहभर से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. मामले की सूचना मिलते ही जनपद सीईओ ने पंचायत पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किया.