गरियाबंद: पूरे विश्व में जहां कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है, तो वहीं भारत के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है. केंद्र और राज्य की सरकारें इसे लेकर सतर्क है. कई जगहों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है. इससे निपटने के लिए गरियाबंद जिले में सरकार के बिहान योजना से जुड़ी कई महिलाएं मास्क बनाकर घर बैठे पैसे कमा रही हैं और जनसेवा भी कर रही हैं.
कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव के लिए ज्यादा संख्या में मास्क की आवश्यकता को देखते हुए गरियाबंद ब्लॉक की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. तैयार मास्क कम और उचित दामों में विक्रय किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का उपयोग करेंगे और वायरस के संक्रमण से बच सकेंगे.
'जनसेवा के लिए काम करना गर्व की बात'
बिहान समूह से जुड़ी महिला दीपिका और जानकी बाई साहू बताती हैं कि, 'कामकाज करने वाले पति घर पर खाली बैठ गए हैं, लेकिन घर-परिवार संभालने वाली हम महिलाएं रोजाना 300 रुपये तक कमाई कर रही हैं. भले ही पैसे मास्क बिकने के बाद मिलेंगे, लेकिन आमदनी और जनसेवा के लिए ऐसा काम करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हो सके.'