ETV Bharat / state

Gariyaband: पत्नी ने बेलन से कर दी शिक्षक पति की हत्या, जानिए वजह - महिला ने बेलन से पति की हत्या कर दी

गरियाबंद के देवभोग में एक महिला ने अपने शिक्षक पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पत्नी ने बेलन से गला दबाकर पति का मर्डर कर दिया. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. wife killed husband with rolling pin

wife killed husband with rolling pin
पत्नी ने कर दी शिक्षक पति की हत्या
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 10:08 PM IST

पत्नी ने बेलन से की पति की हत्या

गरियाबंद: गरियाबंद में एक महिला ने बेलन से पति की हत्या कर दी. इस घटना के पीछे शराब वजह बनी है. पति की अत्यधिक शराब पीने की आदत से पत्नी परेशान थी. पति रोज शाम को शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. जिसके चलते उसने बच्चों को भी अपने दादा दादी के यहां भेज दिया था. उसके बाद मर्डर की घटना को अंजाम दिया.

क्या है पूरा मामला: जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि "कवर्धा के खैरा तुलसी गांव का निवासी सनत सोनवानी 2013 से देवभोग ब्लॉक में बतौर शिक्षक काम कर रहा था. सोमवार की देर रात सनत को उसके किरायेदार और उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे. इस दौरान डॉक्टर ने जांच कर सनत सोनवानी को डेड घोषित कर दिया.

पति नशे में करता था मारपीट, बेलन से कर दी हत्या: डॉक्टरों ने गले में कुछ निशान होने की बात भी कही. जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाने भिजवाया. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी शीतल सोनवानी से मंगलवार की सुबह पूछताछ शुरू की. इस दौरान शीतल ने पुलिस को बताया कि, उसका पति आदतन शराबी था. आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करता था. घटना वाले दिन भी मृतक शराब के नशे में गाली गलौच कर झगड़ा करने लगा. इस दौरान उसने गुस्से में आकर घर के बेलन से उसका गला दबा दिया, जिससे मृतक की मौत हो गई."

यह भी पढ़: accident in raipur: ट्रांसफार्मर में चिपका युवक, हालत नाजुक


बच्चों से रहना पड़ रहा था दूर: आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि "उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता था. इस दौरान वह झगड़ा शुरू कर देता था. आये दिन गाली गलौज और झगड़े से बच्चे भी डरे हुए थे. ऐसे में ना चाहते हुए भी अपने दोनों बच्चों को अपने से दूर करना पड़ा. दोनों बच्चे उसके दादा-दादी के पास रहते हैं.

पत्नी ने बेलन से की पति की हत्या

गरियाबंद: गरियाबंद में एक महिला ने बेलन से पति की हत्या कर दी. इस घटना के पीछे शराब वजह बनी है. पति की अत्यधिक शराब पीने की आदत से पत्नी परेशान थी. पति रोज शाम को शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. जिसके चलते उसने बच्चों को भी अपने दादा दादी के यहां भेज दिया था. उसके बाद मर्डर की घटना को अंजाम दिया.

क्या है पूरा मामला: जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि "कवर्धा के खैरा तुलसी गांव का निवासी सनत सोनवानी 2013 से देवभोग ब्लॉक में बतौर शिक्षक काम कर रहा था. सोमवार की देर रात सनत को उसके किरायेदार और उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे. इस दौरान डॉक्टर ने जांच कर सनत सोनवानी को डेड घोषित कर दिया.

पति नशे में करता था मारपीट, बेलन से कर दी हत्या: डॉक्टरों ने गले में कुछ निशान होने की बात भी कही. जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाने भिजवाया. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी शीतल सोनवानी से मंगलवार की सुबह पूछताछ शुरू की. इस दौरान शीतल ने पुलिस को बताया कि, उसका पति आदतन शराबी था. आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करता था. घटना वाले दिन भी मृतक शराब के नशे में गाली गलौच कर झगड़ा करने लगा. इस दौरान उसने गुस्से में आकर घर के बेलन से उसका गला दबा दिया, जिससे मृतक की मौत हो गई."

यह भी पढ़: accident in raipur: ट्रांसफार्मर में चिपका युवक, हालत नाजुक


बच्चों से रहना पड़ रहा था दूर: आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि "उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता था. इस दौरान वह झगड़ा शुरू कर देता था. आये दिन गाली गलौज और झगड़े से बच्चे भी डरे हुए थे. ऐसे में ना चाहते हुए भी अपने दोनों बच्चों को अपने से दूर करना पड़ा. दोनों बच्चे उसके दादा-दादी के पास रहते हैं.

Last Updated : Apr 4, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.