गरियाबंद : 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान होने जा रहे हैं. इसे लेकर बिंद्रानवागढ़ के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 84 मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से दल को 1 दिन पहले ही रवाना किया गया है.
मतदान दल फिलहाल मंगलवार रात पुलिस या सीआरपीएफ के कैंप में बिताएंगे. फिर बुधवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे. इन 84 मतदान दलों को उनकी मतदान सामग्री वितरित कर दी गई है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने उन्हें विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत दी.
इन गांवों में होगी 3 बजे तक वोटिंग
बता दें कि बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत 6 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी. इनमें आमामोरा ओड, कामर, भौदी, बड़े गोबरा, साहबिन, कच्छार और कोदोमाली जैसे गांव शामिल हैं. वहीं अन्य मतदान क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
अर्धसैनिक बल रवाना
इधर, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमामोरा ओड के लिए विशेष हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है. मतदान दलों के रवाना होने के पहले अर्धसैनिक बल की 26 कंपनियों को जंगल के अंदर मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए रवाना कर दिया गया है.