ETV Bharat / state

इंसानी बस्ती के करीब पहुंचे हाथी, ग्रामीणों में दहशत

मैनपुर रेंज के कोनारी गांव के पास हाथी को देखने से गांव में दहशत बनी हुई है. वन विभाग सक्रिय हो गया है और हाथी के झुंड की तलाश के लिए रवाना हो गया है.

elephant terror in Gariaband
गरियाबंद में हाथियों का आंतक
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:51 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद के जंगलों में एक बार फिर हाथियों की दहशत बनी हुई है. मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक हाथी को घूमते देखा है. ऐसी आशंका है कि 'हाथियों का झुंड नजदीक के जंगल में है'.

गरियाबंद में हाथियों का आंतक

बता दें, कि हाथी अब मैनपुर और कुल्हाड़ी घाट के जंगल बड़ी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं. बीते 6 महीने में कभी दो-चार तो कभी 30-35 हाथियों का झुंड ओडिशा से बार-बार इसी इलाके में पहुंच रहा है. बीते दिनों ओढ़ गांव में हाथी ने घर और शौचालय में तोड़फोड़ की थी. मैनपुर रेंज और कुल्हाड़ी घाट रेंज की सीमा पर मौजूद कोनारी गांव के आस-पास हाथी को देखा गया है. ऐसी आशंका है कि 'झुंड आसपास ही कहीं जंगल में छिपा हुआ है, जिसकी वजह से वन विभाग अब सक्रिय हो गया है और वनकर्मी हाथियों के झुंड की तलाश में रवाना हो गए हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांववाले हाथी को अपने इलाके से दूर भगाना चाहते हैं.

वन विभाग ने कराई मुनादी

वन अधिकारियों का कहना है कि 'लोगों को हाथी से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा. हाथी की लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उस इलाके में न जाने की मुनादी कराई जाएगी. हाथियों का झुंड तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 6 किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका.

गरियाबंद: गरियाबंद के जंगलों में एक बार फिर हाथियों की दहशत बनी हुई है. मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक हाथी को घूमते देखा है. ऐसी आशंका है कि 'हाथियों का झुंड नजदीक के जंगल में है'.

गरियाबंद में हाथियों का आंतक

बता दें, कि हाथी अब मैनपुर और कुल्हाड़ी घाट के जंगल बड़ी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं. बीते 6 महीने में कभी दो-चार तो कभी 30-35 हाथियों का झुंड ओडिशा से बार-बार इसी इलाके में पहुंच रहा है. बीते दिनों ओढ़ गांव में हाथी ने घर और शौचालय में तोड़फोड़ की थी. मैनपुर रेंज और कुल्हाड़ी घाट रेंज की सीमा पर मौजूद कोनारी गांव के आस-पास हाथी को देखा गया है. ऐसी आशंका है कि 'झुंड आसपास ही कहीं जंगल में छिपा हुआ है, जिसकी वजह से वन विभाग अब सक्रिय हो गया है और वनकर्मी हाथियों के झुंड की तलाश में रवाना हो गए हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांववाले हाथी को अपने इलाके से दूर भगाना चाहते हैं.

वन विभाग ने कराई मुनादी

वन अधिकारियों का कहना है कि 'लोगों को हाथी से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा. हाथी की लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उस इलाके में न जाने की मुनादी कराई जाएगी. हाथियों का झुंड तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 6 किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका.

Intro:गरियाबंद---गरियाबंद के जंगलों में एक बार फिर हाथियों की दहशत है मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में ग्रामीणों ने आज सुबह एक हाथी को विचरण करते देखा हाथी काफी आक्रामक नजर आ रहा था ऐसी आशंका है कि हाथियों का झुंड नजदीक जंगल में है जिसे लेकर ग्रामीण अब बेहद दहशत में है इस इलाके में हाथी उड़ीसा क्षेत्र से आया हैं और ग्रामीणों को इस बात की चिंता है कि उन्हें इस नई मुसीबत से निपटने का तरीका पता ही नहीं।Body:हाथी अब मैनपुर और कुल्हाड़ी घाट के जंगल को अपना ठिकाना बनाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं बीते 6 माह में कभी दो-चार तो कभी 30-35 हाथियों का झुंड उड़ीसा से बार-बार इसी इलाके में पहुंच रहा है और इलाके के ग्रामीणों अब गजराज कि रहमों करम पर नजर आ रहे हैं बीते दिनों लोगों ने ओढ़ गांव में हाथी के आतंक और घर तथा शौचालय उजाड़ने तोड़फोड़ करने का लाइव वीडियो देखा इसके बाद हाथी कई दिनों तक इसी जंगल में थे लेकिन फिर वापस चले गए थे अब नई खबर यह है कि फिर से हाथी गरियाबंद जिले के जंगल में है और इस बार मैनपुर रेंज तथा कुल्हाड़ी घाट रेंज की सीमा पर स्थित कोनारी गांव के आस-पास देखा गया है फिलहाल नजर तो एक हाथी ही आया है मगर ऐसी आशंका है कि झुंड आसपास ही कहीं जंगल में छिपा हुआ हो जिसके चलते वन विभाग अब सक्रिय हो गया है और ट्रैकर को हाथी के झुंड की तलाश के लिए रवाना किया गया है आज सुबह तारागढ़ पहाड़ से नीचे आई कुछ ग्रामीणों को अचानक सामने हाथी नजर आया हाथी काफी आक्रामक था ग्रामीण उल्टे भाग् और किसी तरह जान बचाकर वन विभाग और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है ग्रामीण हाथी को अपने इलाके से दूर भगाना चाहते हैं मगर कर कुछ नहीं पा रहे वैसे वन विभाग भी सूचना देने के अलावा कुछ और नहीं कर पाने की बात कह रहा है अधिकारियों का कहना है कि लोगों को हाथी से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा हाथी के लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उस इलाके में ना जाने की बुनियादी कराई जाएगी जाएगी वैसे सुबह हाथी का ताजा माल मिला है अर्थात हाथी इसी इलाके में है वही खास बात यह भी है कि हाथी तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 6 किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका हैConclusion:बाइट फुलेश्वर राम ध्रुव ग्रामीण

बाइट-- पीआर ध्रुव सहायक संचालक उदंती
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.