गरियाबंद : मंगलवार की रात एक पेड़ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. दरअसल, पेड़ के तने से निकल रही पानी की धार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों इकट्ठा हुए थे. इस नजारे को कुछ लोगों ने धार्मिक आस्था से जोड़कर भी देख रहे थे, तो वहीं कुछ का मानना था कि पैरी नदी से लगी पाइप लाइन के कारण यह दृश्य सामने आया है, इसको धार्मिक आस्था से जोड़कर देखना गलत है.
दरअसल, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर सरई के पेड़ से निकलने वाले पानी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना सामान्य नहीं है. उनका मानना है कि मिश्रित लोहे की पाइपलाइन काफी मजबूत है उसका फूटना संभव नहीं है. यह पानी जमीन से नहीं बल्कि पेड़ पर 2 फीट ऊपर से निकल रहा है इसलिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
हालांकि इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग के अधिकारियों ने कुछ कहना उचित नहीं समझा, लेकिन पेड़ के तने से पानी निकलने को लेकर गरियाबंद में कई तरह की चर्चाएं हैं, चंद मिनटों में ही पेड़ से पानी निकलने वाला यह वीडियो वाट्सएप पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
नोट- हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.