गरियाबंद: जिले में बेमौसम बारिश से लाखों रुपए की सब्जियां बर्बाद हो गई हैं. अचानक हुई बारिश से सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे सब्जी उत्पादक किसान सदमे में हैं. बेमौसम बरसात से खेतों में बर्बाद हुई सब्जियों को देखकर किसानों की आंखें डब-डबा गई हैं. तेल नदी में लगी 40 से 50 एकड़ सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
किसानों ने बताया कि तेल नदी में 40 से 50 एकड़ में लगाई थी, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. बारिश की वजह से टमाटर और लौकी की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. अभी टमाटर का सीजन है, जिससे टमाटर और लौकियां निकल रही थी, लेकिन बारिश की वजह से तेल नदी में बाढ़ आ गई, जिससे जो फसलें लगाइ गई थीं, वो बह गईं. जो बची हुई थीं, वो सड़ रही हैं.
सरकार से मुआवजे की मांग
किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से सब्जी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है. लोकल सब्जी के भरोसे ही काम चल रहा था. इसके खराब हो जाने से लोकल बाजार में सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं. वहीं किसानों का कहना है कि उन्हें फसल तैयार करने में काफी मेहनत की और उसी के भरोसे अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन बेमौसम बारिश ने सब्जी की फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. अब इनको सरकार से मुआवजे की उम्मीद है.