ETV Bharat / state

बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, डॉक्टर ने बचाई दो किसानों की जान

सर्पदंश के शिकार दो किसानों की डॉक्टर्स ने जान बचाई.

बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 3:33 PM IST

गरियाबंद : बीते कुछ दिनों से गरियाबंद इलाके में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं, जहां पहले हफ्ते में एक दो सर्पदंश के मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे. वहीं अब रोजाना दो से तीन लोगों सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं.

बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं

फसल कटाई का कार्य जोरों पर चलने के कारण फसल काटने खेत में उतरे किसान सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में कई बार अस्पताल के दूर होने के कारण मरीजों की मौत भी हो जाती है. बता दें कि बीती रात एक साथ जिला अस्पताल में 2 किसान पहुंचे, दोनों को फसल काटते समय सांप ने डस लिया था.

वहीं गांव के किसान बताते है कि फोन में नेटवर्क नहीं होने के कारण एंबुलेंस बुलाने में काफी देरी हो गई. इस बीच परिवार ने आपस मिलकर घरेलू उपचार किया और फिर किसानों लेकर अस्पताल पहुंचे.

गरियाबंद : बीते कुछ दिनों से गरियाबंद इलाके में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं, जहां पहले हफ्ते में एक दो सर्पदंश के मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे. वहीं अब रोजाना दो से तीन लोगों सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं.

बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं

फसल कटाई का कार्य जोरों पर चलने के कारण फसल काटने खेत में उतरे किसान सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में कई बार अस्पताल के दूर होने के कारण मरीजों की मौत भी हो जाती है. बता दें कि बीती रात एक साथ जिला अस्पताल में 2 किसान पहुंचे, दोनों को फसल काटते समय सांप ने डस लिया था.

वहीं गांव के किसान बताते है कि फोन में नेटवर्क नहीं होने के कारण एंबुलेंस बुलाने में काफी देरी हो गई. इस बीच परिवार ने आपस मिलकर घरेलू उपचार किया और फिर किसानों लेकर अस्पताल पहुंचे.

Intro:एंकर--बढ़ रही है सर्पदंश की घटनाएं


एंकर--बीते कुछ दिनों से गरियाबंद इलाके में सर्पदंश की घटनाए बढ़ गई है जहां पहले हफ्ते में एक दो मरीज सर्पदंश के पहुंच रहे थे वहीं अब रोजाना दो से तीन लोगों को सांप काट रहा है दरअसल फसल कटाई का कार्य जोरों पर चलने के चलते फसल काटने खेत में उतरे किसान सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं ऐसे में कई बार दूरदराज के गांवों में सर्पदंश के बाद अस्पताल पहुंचने में हुई देरी के चलते जहर से मौत की आशंका भी बनी रहती है बीती रात एक साथ जिला अस्पताल में 2 किसान पहुंचे दोनों को फसल काटते समय सांप ने पैर में डसा था पहला किसान जहां कमर भौदी निवासी था तो वहीं दूसरा किसान हसौद गांव का रहने वाला था

Body:वैसे इससे जुड़ी एक समस्या है यह भी है कि सांप के किसान को डसने के बाद बाकी किसान या तो सांप को मार देते हैं या उसे पकड़ कर कई दिनों तक भूखा प्यासा रखते हैं जो सही नहीं कहा जा सकता। वैसे बढ़ रहे सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए जिला अस्पताल में भी एंटी स्नेक वेनम के पर्याप्त स्टॉक रखे गए हैं ताकि जरूरत के समय किसी को इसकी कमी ना हो सके...... वैसे किसान बताते हैं कि खेत में फसल के दाने खाने आए चूहों का शिकार करने ये सर्प तभी डसते हैं जब उन पर किसी किसान का पैर पड़ता है


Conclusion:कल हुई घटना में किसान की जान आफत में पड़ गई थी क्योंकि कामरभोदी गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच और पहाड़ के ऊपर स्थित है वहां मोबाइल फोन में टावर भी नहीं रहता जिसके चलते सर्पदंश के पीड़ित के लिए एंबुलेंस को फोन लगाने 12 किलोमीटर दूर पहाड़ी के नीचे आना पड़ा जिसके बाद एंबुलेंस को फोन किया गया इतनी दूरी तक 108 एंबुलेंस पहुंचने में भी काफी समय लगा कुल मिलाकर सांप काटने के बाद लगभग 4 घंटे बाद मरीज जिला अस्पताल पहुंच पाया तब तक उसके पैर पर जिस स्थान पर सांप काटा था उसके ऊपर कड़ाई से गमछा बांधकर जहर फैलने से रोकने का प्रयास किया गया जिसके चलते उसके पैर सूज गया मगर सौभाग्य से जहर नहीं फैला और व्यक्ति की जान बच पाई

बाइट... जोहत राम पीड़ित किसान का रिश्तेदार..
Last Updated : Nov 8, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.