गरियाबंद : बीते कुछ दिनों से गरियाबंद इलाके में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं, जहां पहले हफ्ते में एक दो सर्पदंश के मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे. वहीं अब रोजाना दो से तीन लोगों सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं.
फसल कटाई का कार्य जोरों पर चलने के कारण फसल काटने खेत में उतरे किसान सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में कई बार अस्पताल के दूर होने के कारण मरीजों की मौत भी हो जाती है. बता दें कि बीती रात एक साथ जिला अस्पताल में 2 किसान पहुंचे, दोनों को फसल काटते समय सांप ने डस लिया था.
वहीं गांव के किसान बताते है कि फोन में नेटवर्क नहीं होने के कारण एंबुलेंस बुलाने में काफी देरी हो गई. इस बीच परिवार ने आपस मिलकर घरेलू उपचार किया और फिर किसानों लेकर अस्पताल पहुंचे.