ETV Bharat / state

कुछ खास है छत्तीसगढ़ की ये परंपरा, अनोखा है सुआ गीत और नृत्य

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 4:19 PM IST

छत्तीसगढ़ी में तोता को सुआ कहा जाता है. दिवाली पास आते-आते ही सुआ गीत और नृत्य की रौनक देखते ही बनती है. जब महिलाओं की टोली सुआ गीत गाने निकलती है और अपनी बोली की मिठास इसे गाकर बिखेरती है तो बरबस ही मन झूम सा जाता है.

कुछ खास है छत्तीसगढ़ की ये परंपरा

रायपुर: कला और संस्कृति के धनी छत्तीसगढ़ राज्य में हर त्योहार और हर मौसम के लिए अलग-अलग पारंपरिक गीत और नृत्य हैं. हर गीत और हर नृत्य की अलग खासियत है, इनसे जुड़ी अलग खुशी है और अलग उमंग है. आदिवासी बाहुल्य और ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां की संस्कृति बेहद खूबसूरत और निराली है.

कुछ खास है छत्तीसगढ़ की ये परंपरा

इन्हीं संस्कृति और कला के बीच प्रदेश में लोकप्रिय है सुआ गीत और सुआ नृत्य. दशहरे के बाद या शरद पूर्णिमा के बाद से ही छत्तीसगढ़ में सुआ गीत गाना शुरु कर दिया जाता है. वहीं ग्रामीण अंचलों में इसकी शुरुआत जल्दी हो जाती है.

तोता को कहा जाता है सुआ
छत्तीसगढ़ी में तोता को सुआ कहा जाता है. दिवाली पास आते-आते ही सुआ गीत और नृत्य की रौनक देखते ही बनती है. जब महिलाओं की टोली सुआ गीत गाने निकलती है और अपनी बोली की मिठास इसे गाकर बिखेरती है तो बरबस ही मन झूम सा जाता है.

महिलाओं के मन के भाव को बताने वाला है सुआ गीत
कहा जाता है कि सुआ गीत और नाच में मुख्य रुप से महिलाओं के मन के भाव को व्यक्त किया जाता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि, तोता महिलाओं को प्रिय होता है और वह इंसानों की तरह बोल भी पाता है. ये जरूर है कि सुआ गीत में करुण रस जरुर होता है, फिर भी इसमें छत्तीसगढ़ी जीवन शैली के कई रंग देखने को मिलते हैं.

पति या प्रेमी के वियोग की कहानी बताता सुआ
दिवाली के आस-पास खेत से धान कटाई के बाद ब्यारा में खरही सजने लगती है. मिंजाई में लगे किसान घर में कम समय देते हैं ताकि लक्ष्मी पूजा तक घर में अनाज पहुंच सके. इस व्यस्तता की वजह से वह पत्नी को समय नहीं दे पाते. इस वियोग को देखते और सहते हुए महिलाएं सुआ के माध्यम से अपना भाव अपने प्रेमी या पति तक पहुंचाती हैं.

ऐसे किया जाता है सुआ नाच
लकड़ी से या मिट्टी से बने सुआ की प्रतिमा को बांस की टोकनी में रखकर और उसके पास दीया रखकर महिलाओं-बहनों की टोली उस टोकनी को घेरकर एक गोला बना लेती हैं और सुआ गीत गाकर नाचती हैं. दिवाली के समय ये शहर और गांव के घरों में जाकर सुआ गीत गाती हैं, जिसके बदले में उन्हें कच्चे अनाज दिए जाते हैं, पैसे भी दिए जाते हैं और इसके साथ ही सुआ गाने वाली आशीर्वाद देकर जाती हैं.

महिलाओं के साथ-साथ बच्चियां भी अपनी अलग टोली बनाकर सुंदर छत्तीसगढ़ी पोशाक पहनकर घरों में सुआ नृत्य करने जाती हैं.

सैकड़ो साल से मौजूद है सुआ नृत्य
वैसे तो सुआ नृत्य गोंडी लोगों का पारंपरिक नृत्य है, लेकिन यह पूरे प्रदेश में प्रचलित है. छत्तीसगढ़ के जानकर कहते हैं कि सुआ नृत्य आदिवासी समाज में सैकड़ों साल से मौजूद है.
छत्तीसगढ़ की इस खास पहचान को सहजकर रखने की जरुरत है. सरकार को इस परंपरा को जिंदा रखने पहल करनी चाहिए.

रायपुर: कला और संस्कृति के धनी छत्तीसगढ़ राज्य में हर त्योहार और हर मौसम के लिए अलग-अलग पारंपरिक गीत और नृत्य हैं. हर गीत और हर नृत्य की अलग खासियत है, इनसे जुड़ी अलग खुशी है और अलग उमंग है. आदिवासी बाहुल्य और ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां की संस्कृति बेहद खूबसूरत और निराली है.

कुछ खास है छत्तीसगढ़ की ये परंपरा

इन्हीं संस्कृति और कला के बीच प्रदेश में लोकप्रिय है सुआ गीत और सुआ नृत्य. दशहरे के बाद या शरद पूर्णिमा के बाद से ही छत्तीसगढ़ में सुआ गीत गाना शुरु कर दिया जाता है. वहीं ग्रामीण अंचलों में इसकी शुरुआत जल्दी हो जाती है.

तोता को कहा जाता है सुआ
छत्तीसगढ़ी में तोता को सुआ कहा जाता है. दिवाली पास आते-आते ही सुआ गीत और नृत्य की रौनक देखते ही बनती है. जब महिलाओं की टोली सुआ गीत गाने निकलती है और अपनी बोली की मिठास इसे गाकर बिखेरती है तो बरबस ही मन झूम सा जाता है.

महिलाओं के मन के भाव को बताने वाला है सुआ गीत
कहा जाता है कि सुआ गीत और नाच में मुख्य रुप से महिलाओं के मन के भाव को व्यक्त किया जाता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि, तोता महिलाओं को प्रिय होता है और वह इंसानों की तरह बोल भी पाता है. ये जरूर है कि सुआ गीत में करुण रस जरुर होता है, फिर भी इसमें छत्तीसगढ़ी जीवन शैली के कई रंग देखने को मिलते हैं.

पति या प्रेमी के वियोग की कहानी बताता सुआ
दिवाली के आस-पास खेत से धान कटाई के बाद ब्यारा में खरही सजने लगती है. मिंजाई में लगे किसान घर में कम समय देते हैं ताकि लक्ष्मी पूजा तक घर में अनाज पहुंच सके. इस व्यस्तता की वजह से वह पत्नी को समय नहीं दे पाते. इस वियोग को देखते और सहते हुए महिलाएं सुआ के माध्यम से अपना भाव अपने प्रेमी या पति तक पहुंचाती हैं.

ऐसे किया जाता है सुआ नाच
लकड़ी से या मिट्टी से बने सुआ की प्रतिमा को बांस की टोकनी में रखकर और उसके पास दीया रखकर महिलाओं-बहनों की टोली उस टोकनी को घेरकर एक गोला बना लेती हैं और सुआ गीत गाकर नाचती हैं. दिवाली के समय ये शहर और गांव के घरों में जाकर सुआ गीत गाती हैं, जिसके बदले में उन्हें कच्चे अनाज दिए जाते हैं, पैसे भी दिए जाते हैं और इसके साथ ही सुआ गाने वाली आशीर्वाद देकर जाती हैं.

महिलाओं के साथ-साथ बच्चियां भी अपनी अलग टोली बनाकर सुंदर छत्तीसगढ़ी पोशाक पहनकर घरों में सुआ नृत्य करने जाती हैं.

सैकड़ो साल से मौजूद है सुआ नृत्य
वैसे तो सुआ नृत्य गोंडी लोगों का पारंपरिक नृत्य है, लेकिन यह पूरे प्रदेश में प्रचलित है. छत्तीसगढ़ के जानकर कहते हैं कि सुआ नृत्य आदिवासी समाज में सैकड़ों साल से मौजूद है.
छत्तीसगढ़ की इस खास पहचान को सहजकर रखने की जरुरत है. सरकार को इस परंपरा को जिंदा रखने पहल करनी चाहिए.

Intro:गरियाबंद--- छत्तीसगढ़ कि कई रोचक परंपराओं में से एक है सुआ नृत्य की परंपरा दिवाली से पहले 4 दिन तक चलने वाली इस परंपरा में बालिकाएं सुआ अर्थात तोता की मूर्ति तथा पूजन सामग्री लेकर 4-5 का समूह बनाकर घर घर आशीर्वाद देने घूमती हैं आकर्षक परंपरागत वेशभूषा में घरों के दरवाजे पर सुआ नृत्य करने वाली बालिकाओं को दान करने से भगवान शिव एवं पार्वती के प्रसन्न होते हैं ऐसी मान्यता है की बालिकाएं दान के पैसे से सजावट का सामान खरीद कर कल गौरा गौरी पूजन अर्थात भगवान शिव पार्वती की कलसा निकालेंगे


Body:आकर्षक वेशभूषा में नृत्य कर रही है बालिकाएं छत्तीसगढ़ की बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाली सुआ नृत्य की परंपराओं के तहत दीपावली के पहले के 4 दिनों तक घर-घर जाकर दान एकत्र करती हैं यह बालिकाएं बताती है कि इन्हें यह नृत्य इनकी मां तथा नानी दादी ओं ने सिखाया है अपनी परंपरा को बचाते हुए इन बालिकाओं ने इसके लिए 8 दिन पहले से ही तैयारी प्रारंभ कर दी थी बीच में सुआ अर्थात तोता की मूर्ति रखकर नृत्य किया जाता है गरियाबंद में सुआ नृत्य कर रही बालिकाओं का कहना है कि इनकी माताओं ने इन्हें कहा है कि सुआ नृत्य करने से भगवान शिव पार्वती प्रसन्न होते हैं मदद करते हैं मन्नत पूरी होती है ये यह भी बताती हैं कि कल दिनभर सुआ नृत्य करने पर इन्हें 1250 रुपए मिले इन पैसों से वे कल होने वाले शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम के लिए सजावट का सामान खरीदेंगे।


Conclusion:यह और इस जैसी कई और छोटी बड़ी परंपराएं अब धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं शहरों की ज्यादातर बालिकाएं जहां इसके बारे में जानती तक नहीं है वही गांव में भी अब सुआ नृत्य करने वाली बालिकाओं की संख्या कम होती जा रही है कुछ ही पारंपरिक परिवार अपने घर की बालिकाओं को सुआ नृत्य की परंपरा सिखा कर उन्हें सुआ नृत्य करने भेजते हैं बाइट--- सुआ नृत्य करने वाली बालिका बाइट--- सुआ नृत्य करने वाली बालिका बाइट--- घनश्याम सिन्हा स्थानीय जानकार क्लोजिंग पीटीसी फरहाज मेमन गरियाबंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.