गरियाबंद: जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट से वन विभाग ने तस्करों को पकड़ा है. रविवार को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियो को काफी दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करते गिरफ्तार किया. वन विभाग ने आरोपियों से जिंदा पैंगोलिन को जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को मुखबिर से वन्य जीव के तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी ओडिशा के रहने वाले और एक कुल्हाड़ी घाट का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पेंगोलिन का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.
पढ़ें: कवर्धा: लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, लोहारा पुलिस की कार्रवाई
अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने छत्तीसगढ़ ओडिशा के बार्डर से पैंगोलिन को पकड़ा था. बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है. जो कॉर्बेट में काफी कम पाई जाती है. मैमल प्रजाति के इस जीव को आम भाषा में चींटी खोर और सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है. पैंगोलिन इकोलॉजी को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. यह संरक्षित जीव है.