गरियाबंद: टोनही नाला के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राहगीरों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है.
टोनही नाले के पास की घटना
घटना टोनही नाला के पास की है. अमलीपदर गांव के शिक्षक यारेंद्र कोमार्रा अपनी पत्नी नर्स लीला कोमार्रा और एक साथी समेत कार से रायपुर जा रहे थे. इस दौरान छुट्टी पर बिहार जाने निकले जवान रणधीर कुमार ने उनसे रास्ते में लिफ्ट मांगी.
पीछे का टायर फटा
रायपुर जाते समय गरियाबंद से 5 किलोमीटर पहले टोनही नाला के पास घटना घटी. तेज रफ्तार कार का पिछला पहिया अचानक फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. इनमें से सीआरपीएफ जवान और शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दो की हालत गंभीर
घटना के बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया. लेकिन एंबुलेंस किसी और मरीज को लेने दूसरे गांव गई हुई थी. इसके बाद एक राहगीर ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां से दो लोगों को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.