ETV Bharat / state

JCCJ के सन्नी मेमन ने 2 पार्षदों और 150 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में किया प्रवेश

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कांग्रेस (Congress) ने एक बड़ा दांव खेला है. पार्टी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन (Sunny Memon), दो भाजपा पार्षदों और करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे जिले की राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई है.

Congress MLA Amitesh Shukla
JCCJ के सन्नी मेमन ने कांग्रेस में किया प्रवेश

गरियाबंद : जिले में कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला (Congress MLA Amitesh Shukla) ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (JCCJ) के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन को दो भाजपा पार्षदों के साथ कांग्रेस में शामिल किया है. सनी मेमन करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) पहुंचे, जहां गमछा डालकर उनका पार्टी में प्रवेश कराया गया. बता दें कि सनी मेमन अजीत जोगी के कट्टर समर्थक रहे हैं. अजीत जोगी के कांग्रेस छोड़ने पर वह भी उनके साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में चले गए थे.

अमित जोगी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से की मुलाकात, क्या बनेगा नया समीकरण ?

गरियाबंद की राजनीति में हुई उथल-पुथल

सन्नी मेमन के कांग्रेस में शामिल होने से जिले की राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई है, क्योंकि सन्नी मेमन के साथ दो पार्षद नीतू देवदास और पदमा यादव और करीब 150 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. इससे नगर पालिका में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. इन स्थितियों के बीच से अब एक नया समीकरण गरियाबंद की राजनीति में उभरेगा.

JCCJ के सन्नी मेमन ने कांग्रेस में किया प्रवेश

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद पार्टी थी शांत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की मृत्यु के बाद मजबूत कार्यकर्ता शांत बैठे हुए थे. जिसका फायदा राजिम के विधायक और प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अमितेश शुक्ला ने उठाया और राजनीतिक पासा फेंकते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने का नियंत्रण भेजा. इसके बाद कई बैठकों का दौर चला, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सनी मेमन अपने समस्त सहयोगियों के साथ कांग्रेस में प्रवेश करेंगे.

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने गरियाबंद में किया चक्काजाम

कांग्रेस भवन में इतनी भीड़ की नहीं बची बैठने की जगह
क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला काफी समय से नगर पालिका में कांग्रेस की स्थित मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे. तभी उनके विशेष सलाहकार ने उन्हें जोगी मेमन को कांग्रेस में शामिल करने की सलाह दी. विशेष सलाहकार की इस सलाह को मानते हुए उन्होंने यह कार्य किया. आज जब कांग्रेस भवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सनी मेमन ने प्रवेश किया तो कांग्रेस भवन में इतनी भीड़ हो गई की बैठने तक की जगह नहीं बची.

गरियाबंद : जिले में कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला (Congress MLA Amitesh Shukla) ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (JCCJ) के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन को दो भाजपा पार्षदों के साथ कांग्रेस में शामिल किया है. सनी मेमन करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) पहुंचे, जहां गमछा डालकर उनका पार्टी में प्रवेश कराया गया. बता दें कि सनी मेमन अजीत जोगी के कट्टर समर्थक रहे हैं. अजीत जोगी के कांग्रेस छोड़ने पर वह भी उनके साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में चले गए थे.

अमित जोगी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से की मुलाकात, क्या बनेगा नया समीकरण ?

गरियाबंद की राजनीति में हुई उथल-पुथल

सन्नी मेमन के कांग्रेस में शामिल होने से जिले की राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई है, क्योंकि सन्नी मेमन के साथ दो पार्षद नीतू देवदास और पदमा यादव और करीब 150 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. इससे नगर पालिका में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. इन स्थितियों के बीच से अब एक नया समीकरण गरियाबंद की राजनीति में उभरेगा.

JCCJ के सन्नी मेमन ने कांग्रेस में किया प्रवेश

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद पार्टी थी शांत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की मृत्यु के बाद मजबूत कार्यकर्ता शांत बैठे हुए थे. जिसका फायदा राजिम के विधायक और प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अमितेश शुक्ला ने उठाया और राजनीतिक पासा फेंकते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने का नियंत्रण भेजा. इसके बाद कई बैठकों का दौर चला, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सनी मेमन अपने समस्त सहयोगियों के साथ कांग्रेस में प्रवेश करेंगे.

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने गरियाबंद में किया चक्काजाम

कांग्रेस भवन में इतनी भीड़ की नहीं बची बैठने की जगह
क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला काफी समय से नगर पालिका में कांग्रेस की स्थित मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे. तभी उनके विशेष सलाहकार ने उन्हें जोगी मेमन को कांग्रेस में शामिल करने की सलाह दी. विशेष सलाहकार की इस सलाह को मानते हुए उन्होंने यह कार्य किया. आज जब कांग्रेस भवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सनी मेमन ने प्रवेश किया तो कांग्रेस भवन में इतनी भीड़ हो गई की बैठने तक की जगह नहीं बची.

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.