गरियाबंद: जिले का एक सरकारी स्कूल इन दिनों चर्चा विषय बना हुआ है. स्कूल के चर्चा में आने की वजह उसकी पढ़ाई का स्तर है. देवभोग विकासखंड का करचिया प्राथमिक स्कूल जिले के उन गिने चुने स्कूलों में शामिल है, जहां के बच्चे हर साल नवोदय विद्यालय में चयनित होते हैं. इस साल भी स्कूल की एक छात्रा का चयन नवोदय के लिए हुआ है.
इस स्कूल से पिछले चार साल से बच्चों का चयन नवोदय के लिए हो रहा है और अब तक स्कूल के 5 बच्चे इसके लिए चयनित हो चुके हैं. स्कूल की पढ़ाई से करचिया के लोग भी बहुत खुश हैं और यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शिक्षा के स्तर से खुश हैं BEO
स्कूल के प्रधानपाठक पूर्णचंद प्रधान ने इसका पूरा श्रेय अपने साथी शिक्षक और शाला विकास समिति को दिया है. वहीं देवभोग BEO भी करचिया स्कूल में शिक्षा के स्तर में हो रही बढ़ोतरी से खुश हैं. उन्होंने दूसरे स्कूलों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही है.
सरगुजा संभाग से भी नवोदय के लिए हुआ विद्यार्थियों का चयन
जवाहर नवोदय विद्यालय ने इस सत्र के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
- कुल 40 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी.
- परीक्षा में कुल 4 हजार 514 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.
- 3 हजार 438 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
- 40 सीटों पर कुल 25 लड़के और 15 लड़कियों का चयन हुआ है.
- 39 ग्रामीण और एक शहरी छात्र चुने गए.
- सामान्य वर्ग से 4, पिछड़ा वर्ग से 14, अनुसूचित जाति से 7, अनुसूचित जनजाति से 15 का चयन हुआ.
विकासखंडवार से चयनित विद्यार्थी
विकासखंड | चयनित छात्रों की संख्या |
अंबिकापुर | 5 |
लखनपुर | 4 |
उदयपुर | 2 |
लुंड्रा | 3 |
बतौली | 5 |
मैनपाट | 8 |
सीतापुर | 13 |
पढ़ें: साइकिल की दुकान चलाने वाले ने दी कोचिंग, नवोदय में अबतक सेलेक्ट हुए 48 बच्चे
चयनित विद्यार्थी प्रवेश संबंधी फार्म जवाहर नवोदय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भर कर जवाहर नवोदय विद्यालय छत्तीसगढ़ के ईमेल ID पर 30 जून से पहले ऑनलाइन भेज सकते हैं.