ETV Bharat / state

Smuggler arrested with alive pangolin in Gariaband : पैंगोलिन बेचने को ग्राहक की कर रहा था तलाश, तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद में जिंदा पेंगोलिन के साथ तस्कर की गिरफ्तारी (Smuggler arrested with alive pangolin in Gariaband) हुई है. पुलिस ने पीपरछड़ी से तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने ग्राहक बनकर 8 लाख में सौदा तय किया था. पैंगोलिन लाते ही घेराबंदी कर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Smuggler arrested with alive pangolin in Gariaband
पैंगोलिन बेचने को ग्राहक की कर रहा था तलाश
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:38 PM IST

गरियाबंद : पुलिस ने आज एक जिंदा पैंगोलिन बरामद (Smuggler arrested with alive pangolin in Gariaband) किया है. इसे एक युवक के कब्जे से बरामद किया गया है. युवक पैंगोलिन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रसेला निवासी तस्कर तरुण ठाकुर को वन्य प्राणी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी जेआर ठाकुर ने बरामद पैंगोलिन का वजन 10 किलो 300 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5 लाख से अधिक बताई है.

Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर (Gariaband SP JR Thakur) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. पीपरछेड़ी थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गोडलबाय नाला के पास हुलिया व बाइक नंबर के आधार पर घेराबंदी कर एक युवक को रोका गया. पूछताछ में उसने अपना परिचय रसेला निवासी तरुण ठाकुर बताया. उसके पास से बाइक पर रखे जूट की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें जिंदा पैंगोलिन मिला. आरोपी पेंगोलिन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गरियाबंद : पुलिस ने आज एक जिंदा पैंगोलिन बरामद (Smuggler arrested with alive pangolin in Gariaband) किया है. इसे एक युवक के कब्जे से बरामद किया गया है. युवक पैंगोलिन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रसेला निवासी तस्कर तरुण ठाकुर को वन्य प्राणी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी जेआर ठाकुर ने बरामद पैंगोलिन का वजन 10 किलो 300 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5 लाख से अधिक बताई है.

Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर (Gariaband SP JR Thakur) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. पीपरछेड़ी थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गोडलबाय नाला के पास हुलिया व बाइक नंबर के आधार पर घेराबंदी कर एक युवक को रोका गया. पूछताछ में उसने अपना परिचय रसेला निवासी तरुण ठाकुर बताया. उसके पास से बाइक पर रखे जूट की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें जिंदा पैंगोलिन मिला. आरोपी पेंगोलिन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.