ETV Bharat / state

गरियाबंद में महिला के आत्महत्या मामले में ससुराल पक्ष के 6 लोग गिरफ्तार - दहेज प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड

गरियाबंद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी (married woman commits suicide). इस मामले में आखिरकार पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

six people arrested in suicide case
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:52 AM IST

गरियाबंद: दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) से तंग आकर छुरा क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (married woman commits suicide). ससुराल वालों ने मायके वालों को बुलाए बिना लाश उतार कर अंतिम संस्कार कर दिया. अस्थियां भी गांव के बांध में विसर्जित कर दी. मायके वालों ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले पीड़िता कई बार अपने पिता को इस संबंध में फोन पर बताया करती थी. जिसके बाद मामले में FIR दर्ज की गई. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

25 को की थी खुदकुशी

छुरा ब्लॉक से 25 किलोमीटर दूर गायडबरी ग्राम पंचायत में रहने वाली रोशनी कुलदीप की शादी बोधन राम कुलदीप के साथ 2019 में हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद परिवार के लोग नव विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे. करीब दो साल से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही नवविवाहिता अपनी व्यथा अपने मायके में अपने पिता किशनलाल सोनवानी को बताया करती थी. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने 25 मई को गांव के गौठान के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जैसे ही इस बात की खबर मृतिका के पिता किशनलाल को लगी वह घटना के दूसरे दिन ही गायडबरी पहुंच गया.

महासमुंद आत्महत्या मामला: बीजेपी की जांच टीम से भड़के स्थानीय, इंसाफ दिलाने की मांग

मायके वालो के आने के पहले कर दिया अंतिम संस्कार

इससे पहले मृतिका के पति बोधनराम ने अपने पिता परदेशी राम कुलदीप और परिजन सोनूराम, तुलसीराम समेत मुकेश के साथ मिलकर घटना की वास्तविकता छुपाने के लिए रात में मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका की अस्थियों को तालेसर बांध में विसर्जित कर दिया.

5 मई को पिता ने की थी शिकायत

इस बात की रिपोर्ट किशनलाल सोनवानी ने 5 मई को छुरा थाना में की. जिसके थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देते हुए मामला दर्ज किया गया. पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी छुरा से कराई गई. मामले की जांच में नवविवाहिता रोशनी कुलदीप ने अपने ससुराल वालों से दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) से व्यथित होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई. जिस पर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल (Gariaband SP Bhojram Patel) के मार्गदर्शन में एएसपी संतोष महतो के दिशा निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पर्यवेक्षण में आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण बनाकर जांच की जा रही थी. आखिरकार परिवार वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गरियाबंद: दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) से तंग आकर छुरा क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (married woman commits suicide). ससुराल वालों ने मायके वालों को बुलाए बिना लाश उतार कर अंतिम संस्कार कर दिया. अस्थियां भी गांव के बांध में विसर्जित कर दी. मायके वालों ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले पीड़िता कई बार अपने पिता को इस संबंध में फोन पर बताया करती थी. जिसके बाद मामले में FIR दर्ज की गई. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

25 को की थी खुदकुशी

छुरा ब्लॉक से 25 किलोमीटर दूर गायडबरी ग्राम पंचायत में रहने वाली रोशनी कुलदीप की शादी बोधन राम कुलदीप के साथ 2019 में हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद परिवार के लोग नव विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे. करीब दो साल से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही नवविवाहिता अपनी व्यथा अपने मायके में अपने पिता किशनलाल सोनवानी को बताया करती थी. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने 25 मई को गांव के गौठान के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जैसे ही इस बात की खबर मृतिका के पिता किशनलाल को लगी वह घटना के दूसरे दिन ही गायडबरी पहुंच गया.

महासमुंद आत्महत्या मामला: बीजेपी की जांच टीम से भड़के स्थानीय, इंसाफ दिलाने की मांग

मायके वालो के आने के पहले कर दिया अंतिम संस्कार

इससे पहले मृतिका के पति बोधनराम ने अपने पिता परदेशी राम कुलदीप और परिजन सोनूराम, तुलसीराम समेत मुकेश के साथ मिलकर घटना की वास्तविकता छुपाने के लिए रात में मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका की अस्थियों को तालेसर बांध में विसर्जित कर दिया.

5 मई को पिता ने की थी शिकायत

इस बात की रिपोर्ट किशनलाल सोनवानी ने 5 मई को छुरा थाना में की. जिसके थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देते हुए मामला दर्ज किया गया. पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी छुरा से कराई गई. मामले की जांच में नवविवाहिता रोशनी कुलदीप ने अपने ससुराल वालों से दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) से व्यथित होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई. जिस पर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल (Gariaband SP Bhojram Patel) के मार्गदर्शन में एएसपी संतोष महतो के दिशा निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पर्यवेक्षण में आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण बनाकर जांच की जा रही थी. आखिरकार परिवार वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.