ETV Bharat / state

सुघ्घर योजना शुरू, पुलिस परिवार को कोविड-19 से बचाने की पहल

गरियाबंद में पुलिस परिवारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गरियाबंद एसपी ने सुघ्घर योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत पुलिस परिवारों को उनके घर तक जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा.

sugghar yojna started
शुग्ग्घर योजना की शुरूआत
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:06 PM IST

गरियाबंद: कोरोना वायरस के डर से जहां एक ओर पूरा भारत घरों में कैद हो गया है, वहीं अपने कर्तव्य को निभाने के लिए पुलिस जवान जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं. रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं, इसलिए इन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा और अधिक बना हुआ है.

पुलिस परिवार को कोविड-19 से बचाने की पहल

ऐसे हालात में पुलिस परिवार में राशन भी महिलाओं को बाहर जाकर लाना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सुघ्घर योजना की शुरुआत तुरंत की. इसके तहत अब पुलिस लाइन के दो अलग-अलग कॉलोनियों में मौजूद 400 से अधिक परिवारों में से किसी को भी सामान खरीदने दुकानों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों के लिए शुग्ग्घर योजना

पुलिस परिवार के लिए आज से सुघ्घर योजना शुरू

योजना के तहत दो वाहनों में चार-चार जवानों की ड्यूटी पुलिस परिवारों तक राशन पहुंचाने के लिए लगाई गई है. ये जवान सुबह सामान की पर्ची लेकर जाएंगे और 2 घंटे के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक-एक परिवार को अलग-अलग बुलाकर राशन दे देंगे.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों को दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक और एसपी ने दी योजना की जानकारी

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने इस योजना का शुभारंभ न्यू पुलिस लाइन कॉलोनी से किया. अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कॉलोनी के सभी रहवासियों को एकत्र कर बताया कि आज से ही इस योजना का पालन शुरू हो जाएगा, जिसमें सुबह आपको सामान की पर्ची देना है और दो घंटे बाद सामान आपके घर के सामने आपको मिलेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 400 से अधिक आरक्षक और उनके परिवारों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उससे बचाव के नियमों के पालन की अपील की है.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों को मिलेगी मदद
shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस अधीक्षक और एसपी ने शुरू की योजना

गरियाबंद: कोरोना वायरस के डर से जहां एक ओर पूरा भारत घरों में कैद हो गया है, वहीं अपने कर्तव्य को निभाने के लिए पुलिस जवान जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं. रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं, इसलिए इन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा और अधिक बना हुआ है.

पुलिस परिवार को कोविड-19 से बचाने की पहल

ऐसे हालात में पुलिस परिवार में राशन भी महिलाओं को बाहर जाकर लाना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सुघ्घर योजना की शुरुआत तुरंत की. इसके तहत अब पुलिस लाइन के दो अलग-अलग कॉलोनियों में मौजूद 400 से अधिक परिवारों में से किसी को भी सामान खरीदने दुकानों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों के लिए शुग्ग्घर योजना

पुलिस परिवार के लिए आज से सुघ्घर योजना शुरू

योजना के तहत दो वाहनों में चार-चार जवानों की ड्यूटी पुलिस परिवारों तक राशन पहुंचाने के लिए लगाई गई है. ये जवान सुबह सामान की पर्ची लेकर जाएंगे और 2 घंटे के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक-एक परिवार को अलग-अलग बुलाकर राशन दे देंगे.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों को दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक और एसपी ने दी योजना की जानकारी

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने इस योजना का शुभारंभ न्यू पुलिस लाइन कॉलोनी से किया. अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कॉलोनी के सभी रहवासियों को एकत्र कर बताया कि आज से ही इस योजना का पालन शुरू हो जाएगा, जिसमें सुबह आपको सामान की पर्ची देना है और दो घंटे बाद सामान आपके घर के सामने आपको मिलेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 400 से अधिक आरक्षक और उनके परिवारों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उससे बचाव के नियमों के पालन की अपील की है.

shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस परिवारों को मिलेगी मदद
shugghar scheme launched to protect police families from corona in gariaband
पुलिस अधीक्षक और एसपी ने शुरू की योजना
Last Updated : Apr 4, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.