ETV Bharat / state

गरियाबंद : फूल देकर जवानों को मतदान ड्यूटी के लिए किया गया रवाना - loksabha elections

दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अर्धसैनिक बल के जवानों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

जवानों को मतदान ड्यूटी के लिए किया गया रवाना
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 10:51 PM IST

गरियाबंद : दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अर्धसैनिक बल के जवानों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इनमें प्रमुख रूप से अमलीपदर, गोहरापदर, धूवँगुडी, जुगाड़, अमाड शोभा, गोना, मैनपुर, गोबरा, रुवाड, रसेला के साथ अन्य क्षेत्र शामिल हैं.

जवानों को मतदान ड्यूटी के लिए किया गया रवाना

इस मौके पर गरियाबंद सार्वजनिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जवानों को फूल देकर विदा किया. बता दें कि गरियाबंद जिले के अंतर्गत 89 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं. जिसमें 6 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं राजिम में 14 संवेदनशील और 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. बिंद्रानवागढ़ में 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए 28 कंपनियों को बस्तर से बुलाया गया है. सीआरपीएफ, सीसीएस, कोबरा, सीएफ को अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना कर दिया गया है. इस मौके पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम रख जवानों का रंग गुलाल और स्वल्पाहार से स्वागत किया गया.

महिला बल भी रवाना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिहं राठौर ने कहा कि, 'बस्तर से अभी चुनाव संपन्न कराकर महिला बल भी गरियाबंद पहुंच चुकी है. वे भी चुनावी गतिविधियों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध नजर आ रही हैं'.

गरियाबंद : दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अर्धसैनिक बल के जवानों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इनमें प्रमुख रूप से अमलीपदर, गोहरापदर, धूवँगुडी, जुगाड़, अमाड शोभा, गोना, मैनपुर, गोबरा, रुवाड, रसेला के साथ अन्य क्षेत्र शामिल हैं.

जवानों को मतदान ड्यूटी के लिए किया गया रवाना

इस मौके पर गरियाबंद सार्वजनिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जवानों को फूल देकर विदा किया. बता दें कि गरियाबंद जिले के अंतर्गत 89 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं. जिसमें 6 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं राजिम में 14 संवेदनशील और 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. बिंद्रानवागढ़ में 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए 28 कंपनियों को बस्तर से बुलाया गया है. सीआरपीएफ, सीसीएस, कोबरा, सीएफ को अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना कर दिया गया है. इस मौके पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम रख जवानों का रंग गुलाल और स्वल्पाहार से स्वागत किया गया.

महिला बल भी रवाना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिहं राठौर ने कहा कि, 'बस्तर से अभी चुनाव संपन्न कराकर महिला बल भी गरियाबंद पहुंच चुकी है. वे भी चुनावी गतिविधियों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध नजर आ रही हैं'.

Intro:एकँर-------  लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्वतंत्र वा निष्पक्ष चुनाव हेतु अधँ सैनिक बल का जवान को चुनाव कीअपनी तैयारियां के अंतिम चरण देते हुए बस्तर क्षेत्र से चुनाव निपटाकर पहुंची  महिला एवं पुरुष जवानों का.फोर्स को आज  गंतव्य की ओर रवाना किया जिनमें प्रमुख रूप से अमलीपदर, गोहरापदर धूवँगुडी जुगाड़ अमाड शोभा गोना मैनपुर गोबरा रुवाड रसेला के साथ ही अन्य स्थानों की ओर रवाना किया   गरियाबंद सार्वजनिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इनका  गुलाल लगाकर इन्हें स्वल्पाहार करा  अपने गंतव्य की ओर विदा किया इस अवसर पर विशेष रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर सूबेदार राय उपस्थित थे




Body:  वी.....ओ......वन........   महासमुंद लोकसभा  चुनाव के अंतर्गत गरियाबंद जिला में राजिम एवं बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के बीच गरियाबंद को हम देखें तो गरियाबंद जिले के अंतर्गत 89 संवेदनशील  तथा 47 अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्र  है जिसमें 6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की गम्भीरता को देखते हुए इन स्थानों पर  सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक ही मतदान का समय रखा गया हैं और यहां के मतदान को लेकर पुलिस अधीक्षक अधिक सतँक नजर आ रहे है राजिम में 14 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं तो 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं ठीक इसी तरह बिंद्रा नवागढ़ में 75 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं तो 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं कूल  मिला कर लगभग 573 पोलिंग बूथों पर चुनाव होना है जिसके लिए प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुट गया है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी शांति एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु लगभग 28 कंपनियां बस्तर से बुलवा ली है जिनमें सीआरपीएफ  सीसीएस  कोबरा  सीएफ और उन्हें अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना कर दिये है आज  अधँ सैनिक बलों के जवान गन्तव्यं की ओर रवाना होने के पूर्व गरियाबंद सवँजनिक मंच के द्वारा पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम रख शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हेतू नक्सल क्षेत्रों मे  जा रहे हैं  जवानों का रंग गुलाल व स्वल्पाहार से स्वागत करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्व चुनाव संपन्न कराने की अपेक्षा की वहीं दूसरी ओर इन जवानों ने भी नगर के नागरिकों  अस्वस्थ करते हूए कहा देश के अमन चैन और खुशहाली के लिए कटिबद्ध हैं और पूरी तरह से शांति व्यवस्था को बनाए रखने में हर  कार्य को करने के लिए दृढ़ संकल्पित है हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और हम आपकी  अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए लौटेंगे


बाईट.......अधँ सैनिक बल का जवान

बाईट........श्री सुखन्नदन सिंह राठौर.... ए.एस.पी गरियाबंद



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखन्नदन सिहं राठौर ने कहा कि नागरिक मंच की पहल प्रशंसनीय है और स्वागत योग्य है इससे हमारे जवानों का मनोबल काफी बड़ा है और आप निश्चित मानिए कि हमारे जवान शांतिपूर्ण  एव निशपक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध हैं बस्तर  से भी अभी चुनाव करा कर महिला बल भी गरियाबंद पहुंच चुकी  है वे भी चुनाव चुनावी गतिविधियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु कटिबद्ध नजर आ रही हैंConclusion:न
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.