गरियाबंद : दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अर्धसैनिक बल के जवानों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इनमें प्रमुख रूप से अमलीपदर, गोहरापदर, धूवँगुडी, जुगाड़, अमाड शोभा, गोना, मैनपुर, गोबरा, रुवाड, रसेला के साथ अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
इस मौके पर गरियाबंद सार्वजनिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जवानों को फूल देकर विदा किया. बता दें कि गरियाबंद जिले के अंतर्गत 89 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं. जिसमें 6 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं राजिम में 14 संवेदनशील और 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. बिंद्रानवागढ़ में 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए 28 कंपनियों को बस्तर से बुलाया गया है. सीआरपीएफ, सीसीएस, कोबरा, सीएफ को अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना कर दिया गया है. इस मौके पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम रख जवानों का रंग गुलाल और स्वल्पाहार से स्वागत किया गया.
महिला बल भी रवाना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिहं राठौर ने कहा कि, 'बस्तर से अभी चुनाव संपन्न कराकर महिला बल भी गरियाबंद पहुंच चुकी है. वे भी चुनावी गतिविधियों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध नजर आ रही हैं'.