ETV Bharat / state

बालूशाही, जलेबी और मीठे समोसे में मिला कैंसर की बीमारी देने वाला मैटेलिक रंग, पढ़ें यह खबर - 5 किलो बालूशाही

होटलों में मिलने वाले कई खाद्य पदार्थों में कैंसर की बीमारी देने वाला रंग मिलाया पाया गया है, जिसके चलते 5 किलो बालूशाही, 4 किलो जलेबी और 6 किलो मीठा समोसा फेंकवाया गया है.

सैंपल लेकर जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी
author img

By

Published : May 24, 2019, 6:21 PM IST

गरियाबंद: जिले की छुरा नगर पंचायत में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलित लैबोरेट्री के माध्यम से विभिन्न दुकानों से सैंपल लेकर जांच की गई. अब तक 10 दुकानों से 40 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं लगभग 6 से अधिक किस्म की चीजें खराब पाए जाने पर नष्ट करवाया गया है.

सैंपल लेकर जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला रायपुर से चलित खाद्य प्रयोगशाला लेकर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि होटलों में मिलने वाले कई खाद्य पदार्थों में कैंसर की बीमारी देने वाला रंग मिलाया पाया गया है, जिसके चलते 5 किलो बालूशाही, 4 किलो जलेबी और 6 किलो मीठा समोसा फेंकवाया गया है.

30 डब्बे करवाए गए नष्ट
मगज लड्डू के नाम से बिकने वाला पीले रंग का लड्डू जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक था, ऐसे 30 डब्बे नष्ट करवाए गए. बड़े पैमाने पर सड़े हुए आम फेंकवाए गए. वहीं सेब पर लगे स्टीकर को हटाया गया. इसके अलावा कई फलों के भी सैंपल लिए गए.

शक्कर के बजाय सेक्रीनकान किया गया इस्तेमाल
अधिकारियों ने बताया कि मैंगो मूड नाम की एक कोल्ड्रिंक है, जो यहां के बाजार में काफी बेची जा रही थी. वह पीने में मीठी थी, लेकिन जांच में उसमें शक्कर के बजाय सेक्रीनकान इस्तेमाल करना पाया गया, जिसके बाद उसे फेंक दिया गया.

40 से अधिक सैंपल लिए
खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि आगामी दिनों में यह कार्रवाई जिले के बाकी तहसील मुख्यालय और बड़े गांवों में की जाएगी. विभाग की कार्रवाई से छूरा नगर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं समझाए जाने के बाद व्यापारियों ने इस कार्रवाई में पूरा सहयोग दिया है.

भड़क उठे खाद्य सुरक्षा अधिकारी
इन सबके बीच एक किराना दुकान में बच्चों की एक ऐसी चॉकलेट बेची जा रही थी, जो दिखने में सिगरेट की तरह थी. मुंह में रखने पर मिठास दे रही थी. इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भड़क उठे, उन्होंने किराना दुकान संचालक को फटकार लगाई कि बच्चों को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करने वाली इस तरह की चीजें बेचने से आने वाली पीढ़ी भी खराब होगी.

गरियाबंद: जिले की छुरा नगर पंचायत में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलित लैबोरेट्री के माध्यम से विभिन्न दुकानों से सैंपल लेकर जांच की गई. अब तक 10 दुकानों से 40 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं लगभग 6 से अधिक किस्म की चीजें खराब पाए जाने पर नष्ट करवाया गया है.

सैंपल लेकर जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला रायपुर से चलित खाद्य प्रयोगशाला लेकर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि होटलों में मिलने वाले कई खाद्य पदार्थों में कैंसर की बीमारी देने वाला रंग मिलाया पाया गया है, जिसके चलते 5 किलो बालूशाही, 4 किलो जलेबी और 6 किलो मीठा समोसा फेंकवाया गया है.

30 डब्बे करवाए गए नष्ट
मगज लड्डू के नाम से बिकने वाला पीले रंग का लड्डू जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक था, ऐसे 30 डब्बे नष्ट करवाए गए. बड़े पैमाने पर सड़े हुए आम फेंकवाए गए. वहीं सेब पर लगे स्टीकर को हटाया गया. इसके अलावा कई फलों के भी सैंपल लिए गए.

शक्कर के बजाय सेक्रीनकान किया गया इस्तेमाल
अधिकारियों ने बताया कि मैंगो मूड नाम की एक कोल्ड्रिंक है, जो यहां के बाजार में काफी बेची जा रही थी. वह पीने में मीठी थी, लेकिन जांच में उसमें शक्कर के बजाय सेक्रीनकान इस्तेमाल करना पाया गया, जिसके बाद उसे फेंक दिया गया.

40 से अधिक सैंपल लिए
खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि आगामी दिनों में यह कार्रवाई जिले के बाकी तहसील मुख्यालय और बड़े गांवों में की जाएगी. विभाग की कार्रवाई से छूरा नगर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं समझाए जाने के बाद व्यापारियों ने इस कार्रवाई में पूरा सहयोग दिया है.

भड़क उठे खाद्य सुरक्षा अधिकारी
इन सबके बीच एक किराना दुकान में बच्चों की एक ऐसी चॉकलेट बेची जा रही थी, जो दिखने में सिगरेट की तरह थी. मुंह में रखने पर मिठास दे रही थी. इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भड़क उठे, उन्होंने किराना दुकान संचालक को फटकार लगाई कि बच्चों को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करने वाली इस तरह की चीजें बेचने से आने वाली पीढ़ी भी खराब होगी.

Intro:बालूशाही जलेबी और मीठे समोसे में मिला कैंसर की बीमारी देने वाला मैटेलिक रंग

खाद्य सुरक्षा विभाग ने करवाया नष्ट

छुरा में 10 दुकानों से लिए सैंपल

चलित प्रयोगशाला में 40 से अधिक सैंपलओं की हो रही है जांच

गरियाबंद-- गरियाबंद जिले के छुरा नगर पंचायत में आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलित लेबोरेटरी के माध्यम से विभिन्न दुकानों में पहुंच कर वहां से सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है अब तक 10 दुकानों से 40 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं वहीं लगभग 6 से अधिक किस्म की चीजें खराब पाए जाने पर तत्काल नष्ट करवाया गया है आगामी 2 घंटे में बाकी सभी 40 सैंपल ओं की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि बाजार में उपलब्ध चीजों में से कितनी खाने लायक थी कौन-कौन से खाने लायक नहीं है कौन-कौन सी अमानक है तथा कौन सी मिथ्या छाप आज सुबह से जारी इस कार्रवाई में गरियाबंद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला रायपुर से चलित खाद्य प्रयोगशाला लेकर पहुंचे लैब अटेंडेंट भारतेंदु पांडे लैब इंचार्ज केडी भास्कर के साथ गरियाबंद के नमूना सहायक कौशल साहू भी उपस्थित रहे अधिकारियों ने बताया कि होटलों में मिलने वाले कई खाद्य पदार्थों में कैंसर तक की बीमारी देने वाला रंग मिलाया पाया गया है जिसके चलते 5 किलो बालूशाही 4 किलो जलेबी और 6 किलो मीठा समोसा फेकवाया गया वही मगज लड्डू के नाम से बिकने वाला पीले रंग का लड्डू जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक था ऐसे 30 डब्बे नष्ट करवाए गए फल दुकानों में सड़े हुए फल भेजे जा रहे थे बड़े पैमाने पर सड़े हुए आम फेकवाय गए वही सेब आदि पर स्टीकर लगे मिले उन्हें हटाया गया इसके अलावा कई फलों के भी सैंपल लिए गए अधिकारियों ने बताया कि मैंगो मूड नाम की एक कोल्ड्रिंक जो यहां के बाजार में काफी बेची जा रही थी वह पीने में मीठी थी मगर जांच में उसमें शक्कर के बजाय सेक्रीन कान इस्तेमाल करना पाया गया जिसके बाद उसे फेंक वाया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि आगामी दिनों में यह कार्यवाही गरियाबंद जिले के बाकी तहसील मुख्यालय तथा बड़े गांवों में की जाएगी आज लिए गए सैंपल की जांच चलित लैबोरेट्री में आगामी 1 घंटे में करते हुए खराब पाए गए खाद्य पदार्थों को नष्ट करवाया जाएगा 40 से अधिक सैंपल 10 से अधिक दुकानों से एकत्र किए गए थे जिनमें यह देखा जाएगा कि कौन कौन से खाद्य पदार्थ अनसेफ थे कौन से मिस ब्रांड इस कार्यवाही से छूरा नगर के व्यापारियों में हड़कंप है वहीं कुछ समझाए जाने के बाद व्यापारियों ने इस कार्यवाही में पूरा सहयोग दिया।

बॉक्स

इन सबके बीच एक किराना दुकान में बच्चों की एक ऐसी चॉकलेट बेची जा रही थी जो दिखने में हूबहू सिगरेट की तरह थी मुंह में रखने पर मिठास दे रही थी इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भड़क उठे उन्होंने किराना दुकान संचालक को फटकार लगाई कि बच्चों को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करने वाली इस तरह की चीजें बेचने से आने वाली पीढ़ी भी खराब होगी आइंदा इस तरह की कोई चीज ना बेचने के लिए उन्होंने हिदायत दी वहीं होटल में जलेबी बालूशाही तथा मीठे समोसे में डालने के लिए उपयोग किए जाने वाला मैटेलिक रंग को जप्त भी किया और होटल संचालक को इसके लिए भी नाराजगी जताई कि आगामी दिनों में इसका उपयोग बिलकुल ना होBody:-- बाइट तरूण बिरला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गरियाबंदConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.