गरियाबंद : फिंगेश्वर में सड़क हादसे में एक छोटी बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. पुरैना मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. ये ट्रक CRPF का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
राजिम से बाइक सवार दो लोग बच्ची के साथ फिंगेश्वर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर SDOP संजय ध्रुव और फिंगेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.