गरियाबंद : ओडिशा सीमा से लगे धान खरीदी समिति में सर्वाधिक धान खरीदी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद शक के आधार पर SDM सहित 10 सदस्यीय टीम धान खरीदी केंद्र जांच करने पहुंची. जांच में पहले ही रिकॉर्ड में 34 लाख रुपए का अतिरिक्त धान मिला है. जिसमें कुल 3 हजार 387 बोरा धान खरीदे हुए धान की तरह रखा हुआ था. जिसके बेचने का रिकॉर्ड नहीं मिला.
आशंका है कि ये अवैध धान ओडिशा से लाया गया है. अवैध धान को समर्थन मूल्य पर खपाने के लिए तस्करों द्वारा मंडी तक पहुंचाया गया और थोड़ा-थोड़ा कर सरकारी रिकॉर्ड में चढ़ाया जा रहा था. समिति में खरीदे गए धान से अधिक धान जब्त हुआ है. समिति ने 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक कुल 15 हजार 410 बोरा धान खरीदी की गई है, लेकिन कार्रवाई के दौरान समिति से 18 हजार 797 बोरा धान मिला है.
धान खरीदी केंद्र की जांच
राजस्व विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि देवभोग SDM ने तहसीलदार और 7 पटवारियों के साथ मिलकर इसकी जांच की है. 8 घंटे तक चली जांच में जानकारी सामने आई है कि उसमें ऑनलाइन टोकन जारी होने के बाद भी समिति में अवैध तरीके से अतिरिक्त धान को डंप किया जा रहा था. समिति में जिले में सबसे ज्यादा धान खरीदी हुई है.
अवैध धान खरीदी की आशंका
ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण अधिकारियों को शक है कि यहां अवैध तरीके से धान खपाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि SDM ने इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखी है. लेकिन उन्होंने मामले का प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया है.