ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू, 1100 मत पेटियों की मरम्मत जारी - पेटियों की मरम्मत की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को मिली

जिला प्रशासन ने 2020 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के लिए 1100 मत पेटियों की मरम्मत की जा रही है.

पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू, 1100 मत पेटीयों की मरम्मत जारी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 3:12 PM IST

गरियाबंद: आगामी 2020 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां गरियाबंद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके लिए जहां पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए आरक्षण की तारीखें तय कर दी गई है तो वहीं चुनाव मत पत्रों से होने की वजह से मत पेटियों की मरम्मत भी प्रशासन ने शुरू कर दी है.

पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

दरअसल जिले के 336 ग्राम पंचायतों के 3000 से ज्यादा पंच और जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए आगामी जनवरी महीने में चुनाव होना है. मतदान की तारीखें भले ही अभी तक तय नहीं हुई हों, लेकिन प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है. जहां एक और 18 नवंबर से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय किया जाएगा.

चुनाव की तैयारियां शुरू
इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं कई तरह की जरूरी तैयारियां चुनाव के लिए अभी से शुरू कर दी गई है. चुनाव को पूरा कराने के लिए मतदान सामग्रियों की भी तैयारी की जा रही है. वहीं मतपत्रों से चुनाव होने की वजह से मत पेटियों का बड़ा महत्व होता है और गरियाबंद जिले में 11हजार 1सौ मत पेटियां पहले से मौजूद हैं, लेकिन इन मत पेटियों पर जंग लग चुका था.

पेटियों की मरम्मत की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को मिली
मत पेटियों के ढक्कन जाम हो चुके थे. वहीं कई मत पेटियों में चाबी लगाने पर भी वो नहीं खुल रही थीं, ऐसे में निर्वाचन कार्य देख रहे अधिकारियों ने इसके लिए ITI के छात्रों से मदद ली और पत्र भेजकर इन पेटियों की मरम्मत और रंग रोगन की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को सौंपी.

जिम्मेदारी मिलने से ITI के छात्र है खुश
वहीं बीते 2 दिनों से जहां मत पेटियों की मरम्मत जारी थी. वहीं तीसरे दिन मत पेटियों का रंग रोगन शुरू किया गया है. चुनाव कार्य में जिम्मेदारी मिलने से ITI के छात्र भी खासे खुश नजर आ रहे हैं.

ITI के छात्रों का यह है कहना
छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने पहली बार उन्हें जिम्मेदारी दी है इसे वे अच्छी तरह निभाएंगे. वहीं ITI के प्रशिक्षक ने बताया कि इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के निर्वाचन शाखा से पत्र जारी कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढे़:धान खरीदी पर नहीं थम रहा संग्राम, शायराना अंदाज में भिड़े रमन और भूपेश

कयासों का दौर जारी
आगामी चुनाव को देखते हुए अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है. गावों में भी कौन-कौन प्रत्याशी हो सकते हैं इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पहले जहां सरपंच को लेकर रोचक मुकाबले की उम्मीद जताई जाती थी. वहीं अब पंचों में से सरपंच चुने जाने को लेकर अब चर्चा में कौन-कौन दमदार पंच के लिए उम्मीदवारी कर सकता है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार धीरे-धीरे गर्म हो रहा है. हालांकि प्रमुख रूप से आरक्षण के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी. फिलहाल अभी कयासों का दौर जारी है.

गरियाबंद: आगामी 2020 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां गरियाबंद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके लिए जहां पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए आरक्षण की तारीखें तय कर दी गई है तो वहीं चुनाव मत पत्रों से होने की वजह से मत पेटियों की मरम्मत भी प्रशासन ने शुरू कर दी है.

पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

दरअसल जिले के 336 ग्राम पंचायतों के 3000 से ज्यादा पंच और जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए आगामी जनवरी महीने में चुनाव होना है. मतदान की तारीखें भले ही अभी तक तय नहीं हुई हों, लेकिन प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है. जहां एक और 18 नवंबर से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय किया जाएगा.

चुनाव की तैयारियां शुरू
इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं कई तरह की जरूरी तैयारियां चुनाव के लिए अभी से शुरू कर दी गई है. चुनाव को पूरा कराने के लिए मतदान सामग्रियों की भी तैयारी की जा रही है. वहीं मतपत्रों से चुनाव होने की वजह से मत पेटियों का बड़ा महत्व होता है और गरियाबंद जिले में 11हजार 1सौ मत पेटियां पहले से मौजूद हैं, लेकिन इन मत पेटियों पर जंग लग चुका था.

पेटियों की मरम्मत की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को मिली
मत पेटियों के ढक्कन जाम हो चुके थे. वहीं कई मत पेटियों में चाबी लगाने पर भी वो नहीं खुल रही थीं, ऐसे में निर्वाचन कार्य देख रहे अधिकारियों ने इसके लिए ITI के छात्रों से मदद ली और पत्र भेजकर इन पेटियों की मरम्मत और रंग रोगन की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को सौंपी.

जिम्मेदारी मिलने से ITI के छात्र है खुश
वहीं बीते 2 दिनों से जहां मत पेटियों की मरम्मत जारी थी. वहीं तीसरे दिन मत पेटियों का रंग रोगन शुरू किया गया है. चुनाव कार्य में जिम्मेदारी मिलने से ITI के छात्र भी खासे खुश नजर आ रहे हैं.

ITI के छात्रों का यह है कहना
छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने पहली बार उन्हें जिम्मेदारी दी है इसे वे अच्छी तरह निभाएंगे. वहीं ITI के प्रशिक्षक ने बताया कि इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के निर्वाचन शाखा से पत्र जारी कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढे़:धान खरीदी पर नहीं थम रहा संग्राम, शायराना अंदाज में भिड़े रमन और भूपेश

कयासों का दौर जारी
आगामी चुनाव को देखते हुए अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है. गावों में भी कौन-कौन प्रत्याशी हो सकते हैं इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पहले जहां सरपंच को लेकर रोचक मुकाबले की उम्मीद जताई जाती थी. वहीं अब पंचों में से सरपंच चुने जाने को लेकर अब चर्चा में कौन-कौन दमदार पंच के लिए उम्मीदवारी कर सकता है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार धीरे-धीरे गर्म हो रहा है. हालांकि प्रमुख रूप से आरक्षण के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी. फिलहाल अभी कयासों का दौर जारी है.

Intro:गरियाबंद-- आगामी जनवरी 2020 में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां गरियाबंद जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है इसके लिए जहां पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए आरक्षण की तारीखें तय कर दी गई है तो वही चुनाव मत पत्रों से होने के चलते मत पेटियों की मरम्मत भी प्रशासन ने प्रारंभ करवा दी है।


Body:गरियाबंद जिले के 336 ग्राम पंचायतों के 3000 से अधिक पंच तथा जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लिए आगामी जनवरी माह में चुनाव होना है मतदान की तारीखें भले ही तय ना हुई हो लेकिन प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है जहां एक और अट्ठारह नवंबर से पंच सरपंच जनपद सदस्य जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय किया जाएगा इसके लिए बकायदा अलग-अलग तारीखों का ऐलान प्रशासन ने कर दिया है वही कई तरह की जरूरी तैयारियां चुनाव के लिए अभी से प्रारंभ कर दी गई है चुनाव संपन्न कराने मतदान सामग्रियों की भी तैयारी की जा रही है मतपत्रों से चुनाव होने के चलते बड़ा महत्व मत पेटियों का होता है और गरियाबंद जिले में 11100 मत पेटियां पहले से मौजूद है इन मत पेटियां पर जंग लग गया था इसके ढक्कन जाम हो चुके थे कई में चाबी या लगाने पर भी वह खुल नहीं रही थी ऐसे में निर्वाचन कार्य देख रहे अधिकारियों ने इसके लिए आईटीआई के छात्रों से मदद ली बाकायदा पत्र भेजकर इन बेटियों की मरम्मत और रंग रोगन की जिम्मेदारी आईटीआई के छात्रों को सौंपी इसके बाद बीते 2 दिनों से जहां मत पेटियों की मरम्मत जारी थी वहीं आज तीसरे दिन मत पेटियों का रंग रोगन प्रारंभ किया गया है चुनाव कार्य में जिम्मेदारी मिलने से आईटीआई के छात्र भी काफी खुश नजर आए उन छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने पहली बार उन्हें जिम्मेदारी दी है इसे वे अच्छी तरह निभाएंगे वही आईटीआई के प्रशिक्षक श्री वर्मा ने बताया कि इसके लिए बकायदा सामान्य प्रशासन विभाग के निर्वाचन शाखा से पत्र जारी कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है


Conclusion:कुल मिलाकर आगामी चुनाव को देखते हुए अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है गावों में भी कौन-कौन प्रत्याशी हो सकते हैं इसे लेकर चर्चा प्रारंभ हो गई है पहले जहां सरपंच को लेकर रोचक मुकाबले की उम्मीद जताई जाती थी वहीं अब पंचों में से सरपंच चुने जाने को लेकर अब चर्चा में कौन-कौन दमदार पंच के लिए उम्मीदवारी कर सकता है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार धीरे-धीरे गर्म हो रहा है हालांकि प्रमुख रूप से आरक्षण के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी अभी फिलहाल कयासों का दौर ही जारी है


रेडी पैकेज में बाइट है

आईटीआई का छात्र

आईटीआई के प्रशिक्षक श्री वर्मा
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.