गरियाबंद: जिले के देवभोग में रहने वाले शिवलाल निषाद (Shivlal Nishad of Gariaband ) के नाम से डाक संचार विभाग ने टिकट जारी (postage stamp in the name of Shivlal) किया है. ये उपलब्धि उन्हें उनकी मेहनत की बदौलत मिली हैं. शिवलाल ने एक साल में 4 करोड़ से ज्यादा की डाक बीमा पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड (postal insurance policy sales record) बनाया है. इसकी वजह पर जिले को डाक बीमा पॉलिसी बेचने के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर डाक संचार विभाग ने उन्हें 15 हजार के कैश पुरस्कार के अलावा उनके नाम पर 5 रुपये वाला डाक टिकट जारी कर सम्मानित किया है.
शिवलाल के नाम पर जारी हुआ डाक टिकट
पिछड़े इलाके से ताल्लुक रखने वाले शिवलाल के लिए यह उपलब्धि हासिल करना इतना आसान नहीं था. शिवलाल जिस इलाके से आते हैं. वह इलाका आर्थिक दृष्टि से तो पिछड़ा हुआ है ही इसके अलावा बुनियादी सुविधायें भी नहीं के बराबर है. शिवलाल को सबसे बड़ी दिक्कत BSNL नेटवर्क का ठीक से काम नहीं करने के कारण होती थी. कई-कई दिनों तक लिंक फेल रहने के कारण ग्राहकों के प्रीमियम की किस्त समय पर जमा नहीं हो पाती थी. शिवलाल को इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.
बस्तर दशहरा मनाने के 5 दिन बाद दंतेवाड़ा लौटेगी मां दंतेश्वरी
देवलाल ने बताया कि लोगों को उन्होंने विश्वास में लेकर ये सब हासिल किया. हर महीने वे खुद मासिक प्रीमियम की राशि ग्राहकों से लेते थे और उसे जमा कराते थे. किस्त की राशि जमा करने के लिए उन्हें ओडिशा के धर्मगढ़ तक जाना पड़ता था. शिवलाल ने अब तक एक साल में 4 करोड़ 19 लाख 10 हजार से ज्यादा की डाक बीमा पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड बनाया है.