गरियाबंद: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के बाद कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए थे. अपराध को नियंत्रण करने में असक्षम बताया था. उन्होंने राजधानी में चाकूबाजी और प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार के केस के लिए कांग्रेस सरकार की लापरवाही को कारण बताया था. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने इन अपराधों के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है.
अमितेश शुक्ला का कहना है कि भाजपा के 15 साल में अपराधी बढ़ गए थे, निरंकुश हो गए थे. उन पर अंकुश लगाने में कुछ समय तो जरूर लगेगा, उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में अपराधियों को ट्रेनिंग मिली. अब कांग्रेस सरकार अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है. जिसमें कुछ समय और लगेगा.
अपराध बना मुद्दा
भाजपा के वार और कांग्रेस के पलटवार के बीच एक बात तो तय है कि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण दोनों सरकारें नहीं कर पाई. लेकिन बढ़ रहे अपराध को मुद्दा बनाने से भी दोनों पार्टियां पीछे नहीं रही.