गरियाबंद: जिले में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जी हां, यहां दो बैलों की लड़ाई में पांच लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
एक घंटे तक लड़ते रहे बैल
दरअसल, जिला कलेक्ट्रेट गरियाबंद के सामने दो बैल आपस में भिड़ गए. दोनों तकरीबन एक घंटे तक लड़ते रहे. दोनों बैल लड़ते-लड़ते नेशनल हाईवे पर आ गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान दोनों बैल हाइवे से जा रही 3 बाइक सवार पर हमला कर दिया. बैलों के हमले में 5 लोग घायल हो गए.
4 की हालत गंभीर
बैलों के हमले में 5 लोग घायल हो गए, इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है, घायलों में दो लोग रायपुर के एक निजी कंपनी के सेल्समैन का काम करते हैं और बाकी दो लोग जोबा गांव के ग्रामीण हैं.