गरियाबंद: आदर्श गौठान कडलीमुडा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 100 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ घंटे भर श्रमदान कर वर्मी कम्पोस्ट बनाया. मोहन मरकाम ने वर्मी कमोस्ट के टैंक में मिट्टी और गोबर को भरा, फिर वहां कR सब्जी बाड़ियों में टमाटर के पौधे भी लगाएं. इस दौरान महिला समूह ने भुगतान संबंधी समस्याओं से पीसीसी चीफ को अवगत कराया. मरकाम ने कहा कि मेहनत और स्वावलम्बी कांग्रेस के डीएनए में है.
भाजपा के गढ़ को भेदने की कोशिश
इससे पहले मोहम मरकाम ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ में पदयात्रा निकाली थी. साथ ही पूरी रात देवभोग में बिताया था. बिन्द्रानवागढ़ सीट लगातर तीन बार से भाजपा के कब्जे में है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस भाजपा गढ़ के मिथक को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
देवभोग में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
यहां कई संबोधनों में मोहन मरकाम भाजपा के 15 सालों के विकास को आड़े हाथों लेते दिखे. ऐसा लग रहा है कि इस गढ़ पर फतह हासिल करने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. पीसीसी चीफ के दौरे ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.