ETV Bharat / state

PCC चीफ मोहन मरकाम ने बनाया वर्मी कम्पोस्ट - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया श्रम दान

गरियाबंद के आदर्श गौठान कडलीमुडा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने श्रमदान कर वर्मी कम्पोस्ट बनाया. इससे पहले मोहम मरकाम ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ में पदयात्रा निकाली थी. साथ ही पूरी रात देवभोग में बिताया था.

PCC Chief Mohan Markam made Vermi Compost in gariaband
PCC चीफ मोहन मरकाम ने बनाया वर्मी कम्पोस्ट
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:09 PM IST

गरियाबंद: आदर्श गौठान कडलीमुडा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 100 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ घंटे भर श्रमदान कर वर्मी कम्पोस्ट बनाया. मोहन मरकाम ने वर्मी कमोस्ट के टैंक में मिट्टी और गोबर को भरा, फिर वहां कR सब्जी बाड़ियों में टमाटर के पौधे भी लगाएं. इस दौरान महिला समूह ने भुगतान संबंधी समस्याओं से पीसीसी चीफ को अवगत कराया. मरकाम ने कहा कि मेहनत और स्वावलम्बी कांग्रेस के डीएनए में है.

PCC चीफ मोहन मरकाम ने बनाया वर्मी कम्पोस्ट

भाजपा के गढ़ को भेदने की कोशिश

इससे पहले मोहम मरकाम ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ में पदयात्रा निकाली थी. साथ ही पूरी रात देवभोग में बिताया था. बिन्द्रानवागढ़ सीट लगातर तीन बार से भाजपा के कब्जे में है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस भाजपा गढ़ के मिथक को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

देवभोग में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

कार्यकर्ताओं में भरा जोश

यहां कई संबोधनों में मोहन मरकाम भाजपा के 15 सालों के विकास को आड़े हाथों लेते दिखे. ऐसा लग रहा है कि इस गढ़ पर फतह हासिल करने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. पीसीसी चीफ के दौरे ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.

गरियाबंद: आदर्श गौठान कडलीमुडा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 100 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ घंटे भर श्रमदान कर वर्मी कम्पोस्ट बनाया. मोहन मरकाम ने वर्मी कमोस्ट के टैंक में मिट्टी और गोबर को भरा, फिर वहां कR सब्जी बाड़ियों में टमाटर के पौधे भी लगाएं. इस दौरान महिला समूह ने भुगतान संबंधी समस्याओं से पीसीसी चीफ को अवगत कराया. मरकाम ने कहा कि मेहनत और स्वावलम्बी कांग्रेस के डीएनए में है.

PCC चीफ मोहन मरकाम ने बनाया वर्मी कम्पोस्ट

भाजपा के गढ़ को भेदने की कोशिश

इससे पहले मोहम मरकाम ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बिन्द्रानवागढ़ में पदयात्रा निकाली थी. साथ ही पूरी रात देवभोग में बिताया था. बिन्द्रानवागढ़ सीट लगातर तीन बार से भाजपा के कब्जे में है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस भाजपा गढ़ के मिथक को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

देवभोग में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

कार्यकर्ताओं में भरा जोश

यहां कई संबोधनों में मोहन मरकाम भाजपा के 15 सालों के विकास को आड़े हाथों लेते दिखे. ऐसा लग रहा है कि इस गढ़ पर फतह हासिल करने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. पीसीसी चीफ के दौरे ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.