गरियाबंद: खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने धान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने पीतल खूंटी गांव में 7 व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. यहां से अधिकारियों ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक का धान बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक ही व्यापारी के घर से 1 करोड़ का धान मिला है जबकि अन्य व्यापारियों से 55 लाख का धान बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि, धान माफिया ओडिशा से आधी कीमत पर धान लाकर इसे समर्थन मूल्य पर खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस की चौकसी से उनका प्लान धरा का धरा रह गया. प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई कर व्यापारियों से धान जब्त कर लिया.
7 व्यापारियों के अड्डे पर पड़ी रेड
मामले में एसपी ने बताया कि ओडिशा सीमा से लगे गांवों में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें लगभग 7 व्यापारियों के यहां छापा मारा गया. जिनमें से 5 के यहां अवैध रूप से संग्रहित धान मिला, जिसे कुछ व्यापारियों ने उसे अपना धान बताया, लेकिन रिकॉर्ड में धान नहीं पाया गया.
कलेक्टर, एसपी ने टीम बनाकर की कार्रवाई
बता दें कि गरियाबंद जिले की 60 प्रतिशत सीमा ओडिशा राज्य से लगी हुई है. ओडिशा में धान की कीमत काफी कम है जिसकी वजह से व्यापारी वहां से धान खरीद कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन की कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.