ETV Bharat / state

धान माफिया पर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का धान जब्त - ओडिशा सीमा

गरियाबंद जिला प्रसासन ने धान माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने 1 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक का धान जब्त किया है.

डेढ़ करोड़ का धान जब्त
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:48 AM IST

गरियाबंद: खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने धान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने पीतल खूंटी गांव में 7 व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. यहां से अधिकारियों ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक का धान बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक ही व्यापारी के घर से 1 करोड़ का धान मिला है जबकि अन्य व्यापारियों से 55 लाख का धान बरामद किया गया है.

धान माफिया पर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का धान जब्त

बताया जा रहा है कि, धान माफिया ओडिशा से आधी कीमत पर धान लाकर इसे समर्थन मूल्य पर खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस की चौकसी से उनका प्लान धरा का धरा रह गया. प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई कर व्यापारियों से धान जब्त कर लिया.

7 व्यापारियों के अड्डे पर पड़ी रेड
मामले में एसपी ने बताया कि ओडिशा सीमा से लगे गांवों में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें लगभग 7 व्यापारियों के यहां छापा मारा गया. जिनमें से 5 के यहां अवैध रूप से संग्रहित धान मिला, जिसे कुछ व्यापारियों ने उसे अपना धान बताया, लेकिन रिकॉर्ड में धान नहीं पाया गया.

कलेक्टर, एसपी ने टीम बनाकर की कार्रवाई
बता दें कि गरियाबंद जिले की 60 प्रतिशत सीमा ओडिशा राज्य से लगी हुई है. ओडिशा में धान की कीमत काफी कम है जिसकी वजह से व्यापारी वहां से धान खरीद कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन की कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

गरियाबंद: खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने धान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने पीतल खूंटी गांव में 7 व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. यहां से अधिकारियों ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक का धान बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक ही व्यापारी के घर से 1 करोड़ का धान मिला है जबकि अन्य व्यापारियों से 55 लाख का धान बरामद किया गया है.

धान माफिया पर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का धान जब्त

बताया जा रहा है कि, धान माफिया ओडिशा से आधी कीमत पर धान लाकर इसे समर्थन मूल्य पर खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस की चौकसी से उनका प्लान धरा का धरा रह गया. प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई कर व्यापारियों से धान जब्त कर लिया.

7 व्यापारियों के अड्डे पर पड़ी रेड
मामले में एसपी ने बताया कि ओडिशा सीमा से लगे गांवों में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें लगभग 7 व्यापारियों के यहां छापा मारा गया. जिनमें से 5 के यहां अवैध रूप से संग्रहित धान मिला, जिसे कुछ व्यापारियों ने उसे अपना धान बताया, लेकिन रिकॉर्ड में धान नहीं पाया गया.

कलेक्टर, एसपी ने टीम बनाकर की कार्रवाई
बता दें कि गरियाबंद जिले की 60 प्रतिशत सीमा ओडिशा राज्य से लगी हुई है. ओडिशा में धान की कीमत काफी कम है जिसकी वजह से व्यापारी वहां से धान खरीद कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन की कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

Intro:प्रदेश में उड़ीसा के धान से जुडी यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है..... धान माफियाओं के यहां छापे मारकर गरियाबंद के कलेक्टर और एसपी ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए का धान बरामद किया है जिसे उड़ीसा से आधी कीमत पर लाकर यहां समर्थन मूल्य पर 2500 में खपाने की तैयारी थी...... इतनी बड़ी मात्रा में उड़ीसा का धान देखकर कलेक्टर एसपी खुद हैरान रह गए अकेले पीतल खूंटी के एक धान माफिया के यहां से लगभग 1 करोड रुपए का धान बरामद हुआ कलेक्टर और एसपी ने उड़ीसा सीमा से लगे गांवों में पहुंचकर लोगों से पूछ कर लगभग 7 व्यापारियों के यहां छापा मारा जिनमें से 5 के यहां अवैध रूप से संग्रहित किया गया धान मिला कुछ व्यापारियों ने पहले उसे अपना धान बताया मगर रिकॉर्ड में उन्होंने धान उगाया ही नहीं था


Body:गरियाबंद जिले की 60% सीमा उड़ीसा राज्य से लगती है उड़ीसा में धान की कीमत काफी कम होने के चलते वहां से लगभग 13 सो रुपए में खरीद कर गरियाबंद जिले की सीमा पर स्थित धान खरीदी समितियों में खपाने का प्रयास सालों से किया जाता रहा है लेकिन धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से धान माफियाओं की मार्जिन अर्थात लाभ कई गुना अधिक बढ़ गया है जिसके फेरे में किसी भी स्थिति में यह उड़ीसा का धान लाने के प्रयास में रहते हैं ऐसे में चोरी-छिपे उड़ीसा से लाए गए 16000 क्विंटल धान आज एक ही दिन में कलेक्टर और एसपी ने छापा मारकर बरामद किया इसे देखकरConclusion:Byte--श्याम धावडे जिलाधीश गरियाबंद

Byte--एमआर आहिरे पुलिस अधीक्षक गरियाबंद
Last Updated : Nov 21, 2019, 12:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.