गरियाबंद: फिंगेश्वर थाना पुलिस ने चोरी के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के गुंडरदेही गांव का है. प्रार्थी चुकूराम ने 22 अगस्त को घर में चोरी होने की रिपोर्ट फिंगेश्वर थाना में दर्ज कराई थी.
शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि संदूक में रखे करीब 7000 रुपये, एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी बिछिया चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि सुबह घर में पैसा रखा था. उसके बाद घर में ताला लगाकर मजदूरों को साथ लेकर खेत चला गया.
खेत से लौटने के बाद चला पता
चुकूराम खेत से काम कर दोपहर में वापस घर पहुंचा. इस दौरान मजदूरी के रुपये निकालने के लिए संदूक खोला, लेकिन उसमें से पायल-बिछिया और रुपये गायब थे.
गांव के युवक ने की थी चोरी
पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि गांव के युवक भीष्म कुमार साहू पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने चोरी करने की बात स्वीकार की.
चोरी का सामान जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोडी बिछिया और नकदी रकम 2000 रुपये बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
डोंगरगांव में भी चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में भी बीते सोमवार को पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. डोंगरगांव थाना पुलिस ने 18 अगस्त को चोरी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 हजार रुपये का सामान जब्त किया था.