गरियाबंद: Teacher kills wife in Gariaband for wine गरियाबंद में शराब ने एक बसे बसाए परिवार को उजाड़ दिया. बच्चों के ऊपर से मां का साया उठ गया.अब शराबी पिता सलाखों के पीछे अपने जुर्म की सजा काटने को मजबूर है. जिले के मजरकट्टा में एक शिक्षक ने Husband murdered wife for stopping drinking wine शराब पीने से मना करने पर पहले अपनी शिक्षिका पत्नी से झगड़ा किया. फिर शराब के नशे में रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.Teacher Domankant Dhruv arrested मृतका के चाचा मनीराम ने बताया कि "दोनों सरकारी स्कूल में टीचर हैं. शराब के विवाद में दामाद ने भतीजी पर रॉड से हमला किया. उसे इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई."
आरोपी ने थाना जाकर किया सरेंडर: murder in gariyaband यह पूरी घटना शुक्रवार देर रात की है. शुक्रवार रात पति पत्नी में शराब को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद उसने अपनी पत्नी का मर्डर किया, फिर थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया. आरोपी ने सरेंडर करने के बाद पुलिस से कहा कि ''मुझे इस घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं है.'' murder in gariyaband पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Gariaband crime news
ये भी पढ़ें Gariyaband Crime News पत्नी की हत्या के बाद पति की हार्टअटैक से मौत
मर्डर कांड पर पुलिस का क्या है बयान: गरियाबंद थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि "मजरकट्टा में रहने वाला शिक्षक डोमनकांत ध्रुव इंडागांव में शिक्षक है. उसकी पत्नी मीना ध्रुव गंजईपुरी स्कूल में टीचर है. इनके दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों बच्चे नाना नानी के घर गए हुए थे. बेटा दस साल का है जबकि बेटी तीन साल की है. डोमनकांत ध्रुव शराब पीने का आदी है. वह शुक्रवार रात को भी शराब पी रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी मीना ध्रुव ने शराब पीने से उसे मना किया. इस बात से गुस्साए डोमनकांत ध्रुव ने रॉड से उसके सिर पर वार किया. डोमनकांत ने रॉड से सिर पर ऐसा हमला किया कि मीना की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे घर में लहू फैल गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच हमने शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतिका के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है." Husband murdered wife for stopping drinking wine