गरियाबंद: जिले में एक मोबाइल दुकान में मंगलवार को हुई चोरी के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. नाबालिग आरोपी ने मोबाइल दुकान से 8 मोबाइल और 22 हजार रुपए नगद के साथ कई सामान की चोरी कर ली थी. पुलिस ने एक पुलिया के पाइप के नीचे से चोरी के सामान को ढूंढ निकाला.
सिटी कोतवाली थाने में पत्रकार वार्ता लेने एसपी भोजराम पटेल पहुंचे. उन्होंने सिटी कोतवाली टीआई और उनकी टीम को 24 घंटे के अंदर ही चोरी का केस सुलझाने के लिए 5 हजार रुपए का इनाम भी दिया. शहर में मंगलवार रात चंडी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी के बाद गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी थी. वहीं मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया था. इसके साथ ही पुराने आदतन चोरों की खोज-खबर ली जा रही थी.
पढ़ें- जशपुर: नाबालिगों से चोरी कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
थाना प्रभारी आरके साहू ने एक टीम बनाई. मोबाइल दुकान से 8 मोबाइल, 3 पॉवर बैंक और 30 ईयर फोन के साथ नगद 22 हजार रुपए पार करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी के साथ सामान और पैसे को भी बरामद कर लिया गया. शहर में पुलिस की काफी प्रशंसा की जा रही है.