गरियाबंद: बीते 1 सप्ताह से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार की शाम एकाएक तेज आंधी और तूफान के साथ हुई बारिश ने जमकर कहर ढाया है. आंधी-तूफान के चलते देवभोग से लेकर राजिम तक जगह-जगह नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरने से जाम लगा है. पेड़ के नीचे दबने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
बाइक सवार हुए हादसे का शिकार
पेड़ों को रास्ते से हटाए जाने के बाद यात्री वाहन आगे बढ़ा. कुछ ऐसा ही नजारा गरियाबंद से लगभग 8 किलोमीटर आगे पंडोरा के पास देखने को मिला. जहां सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई. तेज आंधी की वजह से कई बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो गए. घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है.