ETV Bharat / state

नन्हे हाथी की हुई मौत, इलाज के दौरान छुड़ा कर ले गया था हाथियों का झुंड - नन्हा हाथी

गरियाबंद में आतंक मचाने वाले 35 हाथियों के झुंड में से एक 4 साल का नन्हा हाथी गांव में ही छूट गया था. जिसके मुंह में घाव हो गया. वन विभाग की टीम इस नन्हे हाथी का इलाज कर रही थी. लेकिन इसी बीच हाथियों का झुंड उसे अपने साथ ले गया. शनिवार को इस नन्हे हाथी की मौत हो गई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:17 PM IST

गरियाबंद: इलाज और कई तरह के प्रयासों के बावजूद अंत में हाथी के बीमार बच्चे की मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही वन विभाग के बाड़े को तोड़कर 35 हाथियों का दल इस नन्हे हाथी को अपने साथ ले गया.

फाइल

नन्हे हाथी के मुंह में लगी थी चोट
बता दें कि लगभग 1 महीने पहले 35 हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले के उदंती टाइगर प्रोजेक्ट इलाके के आमा मोरा इलाके में पहुंचा था. यहां लगभग 100 एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी 12 दिन तक डेरा जमाए हुए थे. इसके बाद वापस लौटते समय हाथियों के झुंड से 4 साल का नन्हा हाथी बिछड़ गया. इस हाथी के मुंह में घाव था.

वन विभाग करवा रहा था नन्हे हाथी का इलाज
वहीं घाव में कीड़े भी लग रहे थे. जिसके बाद छूटे हुए हाथी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने अंबिकापुर के तोमर पिंगन अभयारण्य से दो महावत बुलवाए थे. वहीं रायपुर के पशु चिकित्सक भी वन विभाग की टीम के साथ आमा मोरा पहुंचे थे. तमिलनाडु के हाथी विशेषज्ञों से सलाह लेकर नन्हे हाथी का इलाज किया जा रहा था. इसके लिए बच्चे को ओढ़ गांव लाकर वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में रख गया था. जहां उसका इलाज किया जा रहा था.

पढ़े: रायपुर: ओएच तार टूटने से एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

वहीं हाथियों का दल लगभग 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के सोने बेड़ा के जंगलों में पहुंच चुका था. लेकिन वहां से यह दल बच्चे को लेने वापस लौटा और 12 दिन चले इलाज के बाद हाथियों के दल ने गांव में घुसकर जमकर आतंक मचाया. वहीं अपने बच्चे को साथ लेकर चले गए. इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ी और अंत में शनिवार को उसकी मौत हो गई.

गरियाबंद: इलाज और कई तरह के प्रयासों के बावजूद अंत में हाथी के बीमार बच्चे की मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही वन विभाग के बाड़े को तोड़कर 35 हाथियों का दल इस नन्हे हाथी को अपने साथ ले गया.

फाइल

नन्हे हाथी के मुंह में लगी थी चोट
बता दें कि लगभग 1 महीने पहले 35 हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले के उदंती टाइगर प्रोजेक्ट इलाके के आमा मोरा इलाके में पहुंचा था. यहां लगभग 100 एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी 12 दिन तक डेरा जमाए हुए थे. इसके बाद वापस लौटते समय हाथियों के झुंड से 4 साल का नन्हा हाथी बिछड़ गया. इस हाथी के मुंह में घाव था.

वन विभाग करवा रहा था नन्हे हाथी का इलाज
वहीं घाव में कीड़े भी लग रहे थे. जिसके बाद छूटे हुए हाथी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने अंबिकापुर के तोमर पिंगन अभयारण्य से दो महावत बुलवाए थे. वहीं रायपुर के पशु चिकित्सक भी वन विभाग की टीम के साथ आमा मोरा पहुंचे थे. तमिलनाडु के हाथी विशेषज्ञों से सलाह लेकर नन्हे हाथी का इलाज किया जा रहा था. इसके लिए बच्चे को ओढ़ गांव लाकर वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में रख गया था. जहां उसका इलाज किया जा रहा था.

पढ़े: रायपुर: ओएच तार टूटने से एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

वहीं हाथियों का दल लगभग 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के सोने बेड़ा के जंगलों में पहुंच चुका था. लेकिन वहां से यह दल बच्चे को लेने वापस लौटा और 12 दिन चले इलाज के बाद हाथियों के दल ने गांव में घुसकर जमकर आतंक मचाया. वहीं अपने बच्चे को साथ लेकर चले गए. इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ी और अंत में शनिवार को उसकी मौत हो गई.

Intro:नन्हे हाथी की मौत, इलाज के दौरान छुड़ा कर ले गया था हाथियों का झुंड

ओढ़ की घटना

गरियाबंद--इलाज और कई तरह से प्रयासों के बावजूद अंततः हाथी के बीमार शावक की मौत हो गई कुछ दिन पहले वन विभाग के बाडे को को तोड़कर 35 हाथियों कादल इस नन्हें शावक को छुड़ाकर जंगल ले गया थाBody: हम आपको बता दें कि लगभग 1 माह पूर्व 35 हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले के उदंती टाइगर प्रोजेक्ट इलाके के आमा मोरा इलाके में पहुंचा हुआ था यहां लगभग 100 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी 12 दिन तक डेरा जमाए हुए थे इसके बाद वापस लौटते समय उनका एक 4 साल का नन्हा हाथी छुट गया जिसके मुंह में घाव हो चुका था गांव में कीड़े भी लग रहे थे जिसके बाद छूटे हुए हाथी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने अंबिकापुर के तोमर पिंगन अभयारण्य से दो महावत बुलवाएं थे वही रायपुर के पशु चिकित्सक भी वन विभाग की टीम के साथ आमा मोरा पहुंचे थे तमिलनाडु के हाथी विशेषज्ञों से सलाह लेकर बच्चे का इलाज किया जा रहा था इसके लिए बच्चे को ओढ़ गांव ला कर वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में रख कर इलाज किया जा रहा था हाथियों का दल लगभग 70 किलोमीटर दूर उड़ीसा के सोने बेड़ा के जंगलों में पहुंच चुका था लेकिन वहां से यह दल बच्चे को लेने वापस लौटा और 12 दिन चले इलाज के बाद हाथियों का दल गांव में घुसा जमकर आतंक मचाया और अपने बच्चे को साथ लेकर चला गया इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ी और अंततः अब से कुछ देर पहले यह सूचना मिली कि हाथियों का बच्चा जो बीमार था उसकी मौत हो गई है इस घटना से वन विभाग काफी परेशान हैं और अधिकारियों का दल घटनास्थल के लिए निकला है।Conclusion: बाइट के लिए कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं है फाइल विजुअल पर समाचार भेजा हु
Last Updated : Dec 7, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.