गरियाबंद: जिले के 2 पंचायत सचिवों ने 26 जनवरी तक मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री निवास के आगे आत्मदाह करेंगे. पंचायत कर्मियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं, जिसमें वे एक लिखित पत्र भी दिखाते नजर आ रहे हैं. आत्मदाह के वायरल वीडियो से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है.
26 दिसंबर से चल रही है पंचायत सचिवों की हड़ताल
26 दिसंबर से चली आ रही पंचायत सचिवों की हड़ताल के बीच आंदोलन के कई रूप देखने को मिले. कभी पंचायत सचिव भैंस के आगे बीन बजाते नजर आए, कभी भीख मांगते तो कभी भूख हड़ताल करते नजर आए. इन पंचायत कर्मियों ने अब आंदोलन को और अधिक उग्र करने राजधानी रायपुर में 21 तारीख से बूढ़ा तालाब मैदान में आंदोलन करने की बात कही है. जहां 26 जनवरी तक तक अपनी मांग पूरी होने का इंतजार करेंगे, अगर इनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे की रणनीति तय करने की बात इनके नेता कर रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
इन सबके बीच गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के अरण्य गांव के सचिव चिंताराम सिन्हा और परतेवा ग्राम पंचायत सचिव कंचन शर्मा ने हड़ताल स्थल पर सभी पंचायत कर्मियों के बीच खड़े होकर मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की बात कही और इसका वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों सचिव अपनी मांगों के लिए 27 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के आगे आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं.
पढ़ें: शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
'घोषणा पत्र में कही थी बड़ी-बड़ी बातें'
पंचायत सचिव इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उनका कहना है कि अभी नहीं तो कभी नहीं.सरकार ने घोषणापत्र में यह बातें लिखी थी लेकिन सत्ता मिलते ही अब वे ही ध्यान नहीं दे रहे हैं, पंचायत सचिवों ने तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को भुगतने तक की बात कह दी हैं.
पढ़ें: बलौदाबाजार: पंचायत सचिवों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
पहली बार हड़ताली कर्मचारियों ने आत्मदाह की घोषणा की
पंचायत सचिवों की मांग अब पूरी होती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर ऐसा पहली बार हुआ है जब हड़ताल स्थल पर हड़ताली कर्मचारी आत्मदाह की घोषणा कर रहे हैं.