बिंद्रानवागढ़/मैनपुर : एक तरफ लोग कोरोना वायरस की माहमारी से लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ सुदूर इलाकों में लोगों तक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए पूरे जिले का स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से काम कर रहा है. बीते दिनों मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम ताराझर कुरूवा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गर्भवती माता और बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है. इस गांव तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को नदी, जंगल और तेज बारिश का सामना करना पड़ा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम उंडापारा में बरसते पानी में पथरीले बहते नाले को पार कर शिशु संरक्षण माह के तहत माता और बच्चों को टीकाकरण किया. साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के 29 बच्चों को विटामिन का सिरप पिलाया गया. वहीं 6 माह से 5 वर्ष तक के 32 बच्चों को आयरन का सिरप पिलाया गया.
पढ़ें : SPECIAL: कैदियों का बढ़ा वजन, प्रशासन ने कहा- 'रायपुर जेल का खाना है बेहतरीन'
स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भीम सिंह मरकाम, ओंकेश्वरी कंवर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलेश्वरी तथा मितानिन बिसाहिन बाई के सहयोग से इस छोटे से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सर्दी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों का निः शुल्क दवा देकर उपचार किया. लोगों को कोरोना बीमारी के संबंध में जानकारी भी दी. लोगों को मास्क पहनने, हाथों को साबुन से 20 सेकेंड तक धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई. डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत दस्त उपचार के लिए ओ. आर. एस. घोल बनाने की जानकारी भी दी गई.