सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जंगल में सोमवार को एक हाथी मृत पाया गया. हाथी के मौते की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल, वन विभाग जांच में जुटी है.
बगदा वन क्षेत्र में मिला शव : वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले में सुबह प्रतापपुर वन रेंज अंतर्गत बगदा वन क्षेत्र में करीब 12 साल के हाथी का शव मिला. वन कर्मियों ने मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
6 सालों में करीब 90 हाथियों की मौत : वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में करीब 6 सालों में करीब 90 हाथियों की मौत हुई है. इनमें बीमारी और उम्र ढलने से लेकर बिजली का करंट लगने तक की वजहें शामिल हैं. राज्य के उत्तरी हिस्से में मानव-हाथी संघर्ष पिछले एक दशक से चिंता का बड़ा कारण रहा है। इस खतरे का सामना करने वाले जिले सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर हैं.
छत्तीसगढ़ के जंगलों में मानव और वन्यजीव के बीच संघर्ष की कई घटनाएं सामने आते रहती है. हाथी के हमले में कई बार इंसानों की मौत होती है तो कभी इंसानों के शिकार बनकर वन्यजीव मारे जाते हैं.
(सोर्स - पीटीआई)