गरियाबंद: राज्यपाल अनुसुइया उइके को सुपेबेड़ा दौरे के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिल सका. उइके 22 अक्टूबर को बाई रोड सुपेबेड़ा का दौरा करेंगी और किडनी पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. राज्यपाल ने साफ कहा था कि, हेलीकॉप्टर मिला तो ठीक नहीं तो बाई रोड सुपेबेड़ा पहुंचेंगी.
राजनीति भी जमकर
अनुसुइया उइके ने 18 अक्टूबर को पत्रकारों के सामने हेलीकॉप्टर नहीं मिलने की आशंका जताई थी. उइके ने कहा था कि सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करने की जरूरत है. जिसका 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा था कि, 'राज्यपाल के इस बयान से मैं हैरान हूं, अगर वे जाना चाहती हैं तो उनका स्वागत है. 2 अक्टूबर को जैसे ही हमें ये जानकारी मिली कि वहां एक और मौत हुई है. हमारे स्वास्थ्य मंत्री वहां गए, सरकार भी इन मौतों का कारण जानना चाहती है.' इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी चुटकी लेते हुए कहा है कि, जो भी वहां जाना चाहें स्वतंत्र हैं. देर आए दुरुस्त आए.
किडनी पीड़ितों की हो रही मौत
जानकारी के अनुसार, 15 दिनो में किडनी पीड़ित 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों किडनी पीड़ित अकालू की मौत हो गई. इससे पहले ग्रामीण पुरंधर पुरैना ने दम तोड़ दिया था. 5 सालों में किडनी पीड़ितों की मौत का ये आंकड़ा 71 तक पहुंच गया है. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी सुपेबेड़ा निरीक्षण पर गए थे.
पढे़ं : कमलेश तिवारी हत्याकांड : लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान
राज्यपाल केंद्र को लिखेंगी चिटठी
वहीं राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा में हो रही मौतों को लेकर एक राज्यपाल होने के नाते मैं भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर मामले को अवगत कराऊंगी.