ETV Bharat / state

गरियाबंद: पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, ओडिशा में शामिल करने की मांग - पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीण

जिले में 11 गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. ग्रामीण प्रशासन द्वारा तेल नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं. ये सभी गांव ओडिशा सीमा से लगे देवभोग क्षेत्र के 36 गांव इस इलाके के हैं.

ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 5:55 PM IST

गरियाबंद: जिले में 11 गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. ग्रामीण प्रशासन द्वारा तेल नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं. ये सभी गांव ओडिशा सीमा से लगे देवभोग क्षेत्र के 36 गांव इस इलाके के हैं. पुल नहीं बनने से ग्रामीण इस कदर नाराज हैं कि अपने गांवों को ओडिशा राज्य में शामिल करने तक की मांग शुरू कर दी है.


ग्रामीणों का दावा है कि पुल नहीं बनने से उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खेती-किसानी की बात हो या फिर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या फिर स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात हो पुल नहीं बनने से सभी प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वे पुल के लिए कई सालों से मांग कर रहे हैं मगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया. बहिष्कार करने वाले गांव में सेनमुडा, खोकसरा, सागौनबाडी, ठिरलीगुडा, झीरिपानी, निष्ठीगुडा, फुलीमुड़ा, खम्हारमुड़ा, सुपेबेड़ा और परेवापाली शामिल हैं.


विधानसभा चुनाव में मिला था आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला लिया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं द्वारा जल्द काम शुरू कराने का भरोसा दिलाकर उन्हें चुनाव बहिष्कार करने से रोक लिया गया था. लेकिन इस बार वे मानने वाले नहीं है. रविवार को 11 गांव में प्रमुख लोगों की एक बैठक में ये सामूहिक निर्णय लिया गया है. ग्रामीण आज अपने फैसले की एक कॉपी एसडीएम को भी सौंपने वाले हैं.

वीडियो

गरियाबंद: जिले में 11 गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. ग्रामीण प्रशासन द्वारा तेल नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं. ये सभी गांव ओडिशा सीमा से लगे देवभोग क्षेत्र के 36 गांव इस इलाके के हैं. पुल नहीं बनने से ग्रामीण इस कदर नाराज हैं कि अपने गांवों को ओडिशा राज्य में शामिल करने तक की मांग शुरू कर दी है.


ग्रामीणों का दावा है कि पुल नहीं बनने से उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खेती-किसानी की बात हो या फिर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या फिर स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात हो पुल नहीं बनने से सभी प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वे पुल के लिए कई सालों से मांग कर रहे हैं मगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया. बहिष्कार करने वाले गांव में सेनमुडा, खोकसरा, सागौनबाडी, ठिरलीगुडा, झीरिपानी, निष्ठीगुडा, फुलीमुड़ा, खम्हारमुड़ा, सुपेबेड़ा और परेवापाली शामिल हैं.


विधानसभा चुनाव में मिला था आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला लिया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं द्वारा जल्द काम शुरू कराने का भरोसा दिलाकर उन्हें चुनाव बहिष्कार करने से रोक लिया गया था. लेकिन इस बार वे मानने वाले नहीं है. रविवार को 11 गांव में प्रमुख लोगों की एक बैठक में ये सामूहिक निर्णय लिया गया है. ग्रामीण आज अपने फैसले की एक कॉपी एसडीएम को भी सौंपने वाले हैं.

Intro:स्लग----चुनाव बहिष्कार


एंकर--- गरियाबंद में 11 गॉव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, ग्रामीण तेल नदी पर पुल नही बनने से नाराज है, ये सभी 11 गॉव ओडिसा सीमा से लगे देवभोग क्षेत्र के 36 गॉव इलाके के है, पुल नही बनने से ग्रामीण इस कदर नाराज है कि अपने गॉवों को ओडिसा राज्य में शामिल करने तक की मांग शुरु कर दी है,Body:वीओ---ग्रामीणों का दावा है कि पुल नही बनने से उऩ्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, खेती किसानी की बात हो या फिर बच्चों की पढाई या फिर स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात हो पुल नही बनने से सभी प्रभावित हो रही है, यही नही ग्रामीणों ने बताया कि वे पुल के लिेए कई सालों से मांग कर रहे है मगर उनकी मांग को गंभीरता से नही लिया गया, कुछ दिन पहले हुये विधानसभा चुनाव में भी उऩ्होंने बहिष्कार का फैसला लिया था मगर प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं द्वारा जल्द काम शुरु कराने का भरोसा दिलाकर चुनाव बहिष्कार करने से रोक लिया था, ग्रामीण इस बार मानने के मुड में नही है, रविवार को 11 गॉव के प्रमुख लोगो की एक बैठक में ये सामूहिक निर्णय लिया गया है, ग्रामीण आज अपने फैसले की एक प्रति देवभोग एसडीएम को भी सौंपने वाले है। बहिष्कार करने वाले गॉव इस प्रकार है, सेनमुडा, खोकसरा, सागौनबाडी, ठिरलीगुडा, झीरिपानी, निष्ठीगुडा, फुलीमुडा, खम्हारमुडा, सुपेबेडा और परेवापाली।Conclusion:बाइट 1----विद्याघर पात्र, ग्रामीण...........
बाइट 2---सुंदरसिंह यादव, ग्रामीण............
बाइट 3----मोहनलाल प्रधान, ग्रामीण...........
बाइट 4---भुपेन्द्र कुमार मांझी, ग्रामीण...............
Last Updated : Apr 8, 2019, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.