गरियाबंदः मैनपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम हितेश सिन्हा बताया जा रहा है. आरोपी ने गरियाबंद जिले के रहने वाले एक युवक को वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धमतरी का रहने वाला है आरोपी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी धमतरी जिले के सांकरा गांव का रहने वाला है. आरोपी हितेश पर गरियाबंद जिले के एक युवक के परिजनों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पीड़ित के शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक से मारपीट करने वाले सरपंच समेत चार आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को मैनपुर थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे चेतनदास को वन विभाग में नौकरी लगाने के लिए हितेश नाम के युवक ने उससे 5 लाख रुपए ठगी कर ली है. शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच अनुविभागीय अधिकारी रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम और सुरेश निषाद शामिल हैं.