गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले लगातार राजनीतिक माहौल बदल रहा है. बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक ओमकार शाह ने अपनी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कहा कि वह एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता के संपर्क में हैं. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है कि वे जल्द किसी दूसरी पार्टी में जा सकते हैं.
ओंकार शाह को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज: ओंकार शाह ने कहा है कि चुनावी साल में ओंकार शाह का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ छोड़ना अनेक संकेतों की ओर इशारा करता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कुमार ओंकार शाह ने गोंगपा ज्वाइन किया और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे थे. 2018 में उनको लगभग 19 हजार से अधिक वोट मिले थे. जानकारों का मनाना है कि इस सीट पर शायद यही कांग्रेस की हार का बड़ा कारण रहा.
"गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का नहीं, बल्कि जनता की सेवा करूंगा." - ओंकार शाह, पूर्व विधायक, छत्तीसगढ़
2 बार कांग्रेस विधायक रहे हैं ओंकार शाह: ओंकार शाह बिंद्रानवागढ़ से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर सन् 1993 और 2003 में ओंकार शाह चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे. उसके बाद से लेकर अब तक यह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के ही विधायक जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस से दो बार विधायक का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाले ओंकार शाह राज परिवार से आते हैं. पिछले कुछ समय से शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से किनारा कर लिया था. लेकिन आज उन्होने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.