गरियाबंद : उदंती अभयारण्य में नया मेहमान आया है. मादा वन भैंसा आशा ने नर बच्चे को जन्म दिया है. उम्रदराज हो चली आशा से वंश की वृद्धि हुई है. वन भैंसों की संख्या अब बढ़कर 10 हो चुकी हैं. उदंती अभयारण्य के अधिकारी-कर्मचारी 'आशा' से मादा बच्चे की आशा कर रहे थे. ताकि वंश वृद्धि हो सके. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उदंती अभयारण्य में आये नए मेहमान का सबने स्वागत किया है.
वन विभान ने कराया प्रजनन केंद्र का निर्माण
विलुप्त हो रहे प्रदेश के राजकीय पशु को बचाने के लिए वन विभाग लंबे समय से प्रयासरत था. लंबे समय से अधिकारी वन भैंसे की कम हो रही संख्या को लेकर चिंतित थे. सुबह तकरीबन 7.00 बजे डॉक्टरों की मौजूदगी में मादा वन भैंसे ने पड़वे को जन्म दिया. वन विभाग ने इसके लिए उदंती सीतानदी में बकायदा प्रजनन केंद्र का निर्माण किया है. यहां अब तक 5 से अधिक वन भैंस ने जन्म लिया है.