ETV Bharat / state

गरियाबंद: 2 तेंदुए की खाल के साथ 5 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार - वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई

उदंती अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने दो तेंदुए के खाल के साथ 5 अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ओडिशा से तेंदुए की खाल लाकर बेचने की फिराक में थे. मुखबीर की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

five inter state smugglers arrested with 2 leopard skins
2 तेंदुए की खाल के साथ 5 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 7:57 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ और ओडिशा की वन विभाग ने उत्तर उदंती मैनपुर वनपरिक्षेत्र के बरगवां जांगड़ा के जंगलों से 5 आरोपियों को 2 तेंदुए के खाल के साथ गिरफ्तार किया है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के निर्देशन पर वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे.

छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमा से इलाका लगा हुआ है. ओडिशा के वन विभाग को भी अलर्ट किया गया था. उदंती वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा के सीनापाली वन विभाग की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा है. उनके पास से दो तेंदुए के खाल बरामद हुए हैं. एक तेंदुए का खाल बडा है और एक का साइज छोटा बताया जा रहा है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं: धमतरी: बाघ की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

हाल के दिनों में 24 जनवरी को धमतरी में बाघ की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से खाल बरामद किया गया है. आरोपी नारायणपुर इलाके का रहने वाला है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों के तस्करी मामले सामने आ रहे हैं.

  • 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
  • 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया था.
  • 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
  • 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
  • 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
  • 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ था.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ और ओडिशा की वन विभाग ने उत्तर उदंती मैनपुर वनपरिक्षेत्र के बरगवां जांगड़ा के जंगलों से 5 आरोपियों को 2 तेंदुए के खाल के साथ गिरफ्तार किया है. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के निर्देशन पर वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे.

छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमा से इलाका लगा हुआ है. ओडिशा के वन विभाग को भी अलर्ट किया गया था. उदंती वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा के सीनापाली वन विभाग की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा है. उनके पास से दो तेंदुए के खाल बरामद हुए हैं. एक तेंदुए का खाल बडा है और एक का साइज छोटा बताया जा रहा है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं: धमतरी: बाघ की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

हाल के दिनों में 24 जनवरी को धमतरी में बाघ की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से खाल बरामद किया गया है. आरोपी नारायणपुर इलाके का रहने वाला है. छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों के तस्करी मामले सामने आ रहे हैं.

  • 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
  • 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया था.
  • 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
  • 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
  • 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
  • 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
  • 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ था.
Last Updated : Jan 28, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.