ETV Bharat / state

गरियाबंद: चिमनी से लगी घर में आग, छप्पर से कूदकर परिवार ने बचाई जान - देवभोग विकासखंड

देवभोग के गांव में एक घर में आग लगने से नकद समेत 2 लाख के सामान जलकर खाक हो गए है. घटना में जान की हानि नहीं हुई है.

fire in house in gariaband
घर में आग
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 3:24 PM IST

गरियाबंद : देवभोग विकासखंड के खुटगांव में एक घर में आग लग गई, इस घटना में घर पर रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि परिवार के लोग जान बचाने में कामयाब रहे.

घर में आग

खुटगांव में बिजली विभाग ने बिजली का बिल नहीं पटाए जाने की वजह से गांव के 75 फीसदी लोगों के घरों की बिजली काट दी थी. गांव के लोग पिछले 5 दिनों से चिमनी और मोमबत्ती के सहारे गुजारा कर रहे थे. शनिवार की रात एक परिवार चिमनी जलाकर घर में सो रहा था, इस दौरान अचानक चिमनी की आग पूरे कमरे में फैल गई, परिवार के लोगों ने घर के छप्पर से निकलकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें: बेमेतरा: नामांकन की स्क्रूटनी पूरी, नहीं निरस्त हुए फॉर्म

इस घटना में अलमारी में रखी 40 हजार नकद राशि, घर और गाड़ी के कागजात समेत कुल 2 लाख के सामानों का नुकसान हुआ है. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की है.

गरियाबंद : देवभोग विकासखंड के खुटगांव में एक घर में आग लग गई, इस घटना में घर पर रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि परिवार के लोग जान बचाने में कामयाब रहे.

घर में आग

खुटगांव में बिजली विभाग ने बिजली का बिल नहीं पटाए जाने की वजह से गांव के 75 फीसदी लोगों के घरों की बिजली काट दी थी. गांव के लोग पिछले 5 दिनों से चिमनी और मोमबत्ती के सहारे गुजारा कर रहे थे. शनिवार की रात एक परिवार चिमनी जलाकर घर में सो रहा था, इस दौरान अचानक चिमनी की आग पूरे कमरे में फैल गई, परिवार के लोगों ने घर के छप्पर से निकलकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें: बेमेतरा: नामांकन की स्क्रूटनी पूरी, नहीं निरस्त हुए फॉर्म

इस घटना में अलमारी में रखी 40 हजार नकद राशि, घर और गाड़ी के कागजात समेत कुल 2 लाख के सामानों का नुकसान हुआ है. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की है.

Intro:एंकर----विद्युत विभाग द्वारा बिल नहीं पटाया जाने के कारण गांव की काटी गई लाइन एक परिवार का आशियाना उजड़ने का कारण बन गया इतना ही नहीं पूरे परिवार की जान जाते-जाते बची और जिंदगी भर की कमाई भी खाक हो गईBody:वीओ--घटना देवभोग विकासखंड के खुटगांव गांव की है दरअसल विद्युत विभाग ने गांव के 75% लोगों द्वारा बिल नहीं पटाया जाने का कारण बताकर खुद गांव की सप्लाई लाइन ही पूरी तरह काट दी जिसके चलते बीते 5 दिन से पूरे गांव में अंधेरा है मजबूरी में गांव वालों को चिमनी का सहारा लेना पड़ रहा है रात चिमनी जलाकर सोए साहू परिवार की नींद तब खुली जब चिमनी से भड़की आग घर के सामने कमरे में पूरी तरह फैल चुकी थी और अब जिस कमरे में सब सोए हुए थे वहां भी आग लग गई इसके बाद घर वालों की जान आफत में पड़ गई क्योंकि बाहर निकलने के कमरे में पूरी तरह आग भभक चुकी थी जान बचाने घर वालों ने घर के छप्पर को तोड़ा और किसी तरह छप्पर के रास्ते ऊपर चढ़कर बाहर कूदकर जान बचाई आग इतनी जल्दी बढ़ रही थी कि उन्हें अलमारी में रखें रुपए पैसे और जरूरी कागजात निकालने तक का समय नहीं मिला घर के मुखिया बताते हैं कि इस आग से ₹40000 नगद घर के जमीन जायदाद के कागज गाड़ी के सभी दस्तावेज समेत पूरा घर राख हो गया उनकी जिंदगी भर की पूंजी आग मैं जल गई अब उन्हें परिवार के लिए आशियाने की चिंता सता रही है वही देवभोग के थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि आग के कारण जान बचाने परिवार वालों को छप्पर फाड़ कर बाहर निकलना पड़ा और आग से लगभग ₹200000 के सामान जलने की शिकायत दर्ज कराई गई है.........Conclusion:
बाइट---- दुखमन साहू पीड़ित परिवार का मुखिया

बाइट---- सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी देवभोग
Last Updated : Dec 8, 2019, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.