ETV Bharat / state

गरियाबंद : घर पर गिरी 11 केवी की लाइन, 33 क्विंटल धान जलकर खाक - घर पर गिरी 11 केवी की लाइन

रात करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान चलने 11 केवी की लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई. हादसे में घर में रखा 33 क्विंटल धान और सामान जलकर खाक हो गया है'.

घर पर गिरी 11 केवी की लाइन
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:14 AM IST

गरियाबंद : सेंदर गांव में आंधी-तूफान से 11 केवी की लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई, जिससे घर में आग लग गई. हादसे से घर में रखा 33 क्विंटल धान सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

घर पर गिरी 11 केवी की लाइन

हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सेंदल गांव का है, जहां रात करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान चलने 11 केवी की लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई और आग लग गई. हादसे के वक्त घर में लोग भी मौजूद थे. आग की लपटें उठते देख लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले.

'समय पर नहीं पहुंची दमकल'
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई, इस दौरान दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच सकी.

33 क्विंटल धान जलकर खाक
ग्रामीणों का आरोप है कि, 'फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगर समय पर पहुंच जाती तो घर को बचाया जा सकता था. हादसे में घर में रखा 33 क्विंटल धान और सामान जलकर खाक हो गया है'.

गरियाबंद : सेंदर गांव में आंधी-तूफान से 11 केवी की लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई, जिससे घर में आग लग गई. हादसे से घर में रखा 33 क्विंटल धान सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

घर पर गिरी 11 केवी की लाइन

हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सेंदल गांव का है, जहां रात करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान चलने 11 केवी की लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई और आग लग गई. हादसे के वक्त घर में लोग भी मौजूद थे. आग की लपटें उठते देख लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकले.

'समय पर नहीं पहुंची दमकल'
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई, इस दौरान दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच सकी.

33 क्विंटल धान जलकर खाक
ग्रामीणों का आरोप है कि, 'फायर ब्रिगेड की गाड़ी अगर समय पर पहुंच जाती तो घर को बचाया जा सकता था. हादसे में घर में रखा 33 क्विंटल धान और सामान जलकर खाक हो गया है'.

Intro:बिजली की तार टुटने से गरीब का घर जल कर हुआ खाक

गरियाबंदः-- गरियाबंद जिले के ग्राम सेंदर में अचानक इलेवन केव्ही बिजली तार टूटने से गरीब का आशियाना जल कर ख़ाक हो गया है। बुजुर्ग को अब अपने रहने खाने की चिंता सता रही है घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंडल जहां के ऊपर से गुजरता 11kv आंधी से तूट छत पर गिरा दो तार साट हुए और घर में ऐसी आग लगी के वहां रखा पैरा लकड़ी कपड़े और घर का सारा सामान जलकर राख हो गए ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड पहुंचने में जरूरत से ज्यादा समय लगा

Body:वीओ : हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदर है जहां करीब रात 8 बजे अचानक मौसम करवट बदली और तुफान का रूप ले लिया जिससे ग्राम सेंदर में इलेवन केव्ही की बिजली तार टूट कर ईश्वरी साहू के घर के ऊपर गिर गया और तारो में सार्ट होने के वजह से ईश्वरी साहू के घर मे रखे पैरावट और लकड़ियो में आग लग गई। घटना के समय घर के अंदर विद्या साहू खाना बनाने मे व्यस्थ थी। तभी अचानक घर मे आग की लपटे देख घबरा गई और बड़ी मुश्किल से जान बचाने घर के लोगो भागे। घर वालो के मुताबिक घर मे रखे करीब 33 कि्वटल धान व सभी समान कपड़े जल कर खाक हो गए है आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए, वही घंटो इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड नही पहुचने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त भी है , ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर फायर ब्रिगेड पहुच जाता तो शायद करीब का आशियाना जलने से बच सकता था। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फिंगेश्वर थान से पुलिस बल मौके पर पहुची और आग बिझाने में जुट गई। Conclusion:घटना के बाद पीड़ित परिवार को रंगमंच मे अाश्रय लेना पड़ा है । पीड़ित घर वाले आग से लगने से लगभग दो लाख रुपए की समान का नुकसान होने की अनुमान लगा रहे है ।
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.