गरियाबंद: fight between school students गरियाबंद के लोहारसी गांव में स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. दरअसल कबड्डी में प्वाइंट लेने को लेकर प्रारंभ हुआ छोटा सा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस 2022: भारत का संविधान कैसे बना, क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस ?
पुलिस एफआईआर करने की तैयारी में: कबड्डी खेल रहे तीसरी के बच्चों में पहले विवाद हुआ. फिर 10वीं 12वीं के बच्चे भी विवाद में शामिल हो गए. विवाद ऐसा बड़ा की कपड़े फाड़ने से लेकर एक दूसरे पर पत्थर बरसाए जाने लगे. बढ़ते झगड़े को देखकर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस के आने तक 4 बच्चे घायल हो चुके थे. स्कूल के शिक्षकों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. बाकी बच्चों को चेतावनी दी और घायल बच्चों को पांडुका अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस बच्चों का बयान दर्ज करने और एफआईआर करने की तैयारी में है. मारपीट के बाद स्कूल प्रांगण में बच्चों को चेतावनी देते शिक्षकों का वीडियो भी वायरल हुआ है.