ETV Bharat / state

​​​​​​​ 8 दिन से बंद है जिले का 8 धान खरीदी केंद्र, सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान

रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे पर किसान दूसरे दिन टेंट लगाकर चक्काजाम कर रहे हैं. किसान धान खरीदी बंद होने से परेशान है.

​​​​​​​  8 दिन से बंद है आठ धान खरीदी केंद्र
​​​​​​​ 8 दिन से बंद है आठ धान खरीदी केंद्र
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:49 PM IST

गरियाबंद: रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे आज दूसरे दिन भी बंद रहा. धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है. किसानों ने नेशनल हाईवे पर ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान धान खरीदी शुरू करने की मांग कर रहे हैं. आठ धान खरीदी केंद्रों में 8 दिन से धान खरीदी बंद है.

सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान

दरअसल, देवभोग इलाके के धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की किल्लत है. इससे शुक्रवार दिनभर नेशनल हाईवे जाम रहने के बाद प्रशासन ने रातभर में बारदाना की व्यवस्था करने की बात कही थी, तब किसानों ने देर रात 10 बजे के करीब नेशनल हाईवे से हट गए थे, इसके बाद जाम में फंसी गाड़ियां निकल पाई, लेकिन प्रशासन आज भी धान खरीदी केंद्रों पर बारदाना नहीं पहुंच पाया. इससे अब किसान फिर से नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिये हैं. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान विधायक दोनों किसानों के साथ आंदोलन कर सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं.

नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
मार्कफेड ने यह नियम तय कर रखा है कि 60 प्रतिशत नया बारदाना और 40 प्रतिशत पुराने बारदाने में खरीदी की जाएगी, लेकिन पुराना बारदाना भेजा नहीं जा रहा है. जिसके कारण देवभोग इलाके के 8 धान खरीदी केंद्र में बीते 8 दिनों से धान खरीदी बंद पड़ी है. इससे नाराज किसान नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर चक्काजाम कर दिया है.

गरियाबंद: रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे आज दूसरे दिन भी बंद रहा. धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है. किसानों ने नेशनल हाईवे पर ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान धान खरीदी शुरू करने की मांग कर रहे हैं. आठ धान खरीदी केंद्रों में 8 दिन से धान खरीदी बंद है.

सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान

दरअसल, देवभोग इलाके के धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की किल्लत है. इससे शुक्रवार दिनभर नेशनल हाईवे जाम रहने के बाद प्रशासन ने रातभर में बारदाना की व्यवस्था करने की बात कही थी, तब किसानों ने देर रात 10 बजे के करीब नेशनल हाईवे से हट गए थे, इसके बाद जाम में फंसी गाड़ियां निकल पाई, लेकिन प्रशासन आज भी धान खरीदी केंद्रों पर बारदाना नहीं पहुंच पाया. इससे अब किसान फिर से नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिये हैं. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान विधायक दोनों किसानों के साथ आंदोलन कर सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं.

नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
मार्कफेड ने यह नियम तय कर रखा है कि 60 प्रतिशत नया बारदाना और 40 प्रतिशत पुराने बारदाने में खरीदी की जाएगी, लेकिन पुराना बारदाना भेजा नहीं जा रहा है. जिसके कारण देवभोग इलाके के 8 धान खरीदी केंद्र में बीते 8 दिनों से धान खरीदी बंद पड़ी है. इससे नाराज किसान नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर चक्काजाम कर दिया है.

Intro:
प्रशासन नहीं भिजवा पाया बारदाने

नहीं शुरु हुई धान खरीदी

एंकर---रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे आज दूसरे दिन बंद पड़ा है किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है आज तो किसानों ने नेशनल हाईवे पर ही टेंट लगवा दिया और बीच सड़क पर धरना दे रहे हैं किसान धान खरीदी प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं दरअसल क्षेत्र में बारदानों की किल्लत हो गई है और आठ धान खरीदी केंद्रों में खरीदी 8 दिन से बंद हो गई है कल दिन भर नेशनल हाईवे जाम रहने के बाद प्रशासन ने रात भर में बारदानों की व्यवस्था करने की बात कही थी तब जाकर किसान देर रात 10:00 बजे के करीब किसान नेशनल हाईवे से उठे थे और दिन भर से जाम सैकड़ों गाड़ियां जा पाई थी लेकिन प्रशासन का वादा पूरा नहीं हो पाया बारदाना नहीं पहुंच पाया और आज पुनः किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया इस चक्का जाम में भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान विधायक दोनों किसानों के साथ आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं....


Body:वीओ--मार्कफेड ने यह नियम तय कर रखा है कि 60% नया बारदाना और 40% पुराने बार दाने में खरीदी की जाएगी किंतु पुराना बारदाना भेजा नहीं जा रहा व्यवस्था हो नहीं पा रही जिसके चलते देवभोग इलाके के आठ धान खरीदी केंद्र में बीते 1 हफ्ते से धान खरीदी बंद पड़ी है नाराज किसान एकत्र होकर नेशनल हाईवे जाम करने का निर्णय लिया इसके बाद कल सुबह से नेशनल हाईवे किसानों ने जाम कर रखा था बार-बार समझाई देने का प्रयास किया गया अंततः रात 10:00 बजे के करीब किसान इस शर्त पर नेशनल हाईवे से हटे की रात भर में बारदाना की व्यवस्था कर धान खरीदी सुबह तक प्रारंभ हो जाए मगर प्रशासन ऐसा करवा नहीं पाया इसके बाद नाराज किसानों ने आज सुबह फिर से चक्का जाम करने का निर्णय लिया अब किसान पहले से अधिक उग्र नजर आ रहे हैं नेशनल हाईवे के बीचो बीच टेंट लगवा दिया गया और उसके नीचे बैठकर किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए सरकार को जमकर कोस रहे हैं उनका कहना है कि सरकार बारदाना तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही धान खरीदी बंद पड़ रही है और सरकार को इसकी चिंता है ऐसा नजर नहीं आ रहा। किसानों ने इसके अलावा चार अन्य मांगे भी रखी है जिसमें तबादला किए गए प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को यथावत रखा जाए तबादला निरस्त हो अवैध धान पकड़ने के नाम पर हो रही बड़े पैमाने पर छापेमारी में कम से कम किसानों के घर छापे ना मारे जाए....... इन सबके बीच देवभोग इलाके में जहां किसानों में नाराजगी बनी हुई है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस मुद्दे को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं.......


Conclusion:बाइट--- गोवर्धन मांझी पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक बिंद्रा नवागढ़
Last Updated : Dec 28, 2019, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.